ETV Bharat / briefs

वृंदावन के व्यापारियों ने रोका विकास कार्य, बोले- बंदरों की समस्या पहले हो दूर

वृंदावन में चल रहे विकास कार्यों को वृंदावन क्षेत्र के व्यापारियों ने बीच में ही रुकवा दिया. दरअसल व्यापारी काफी समय से क्षेत्र में बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए लगातार शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज व्यापारियों ने क्षेत्र में विकास कार्य पर रोक लगा दी है.

बंदरों से परेशान व्यापारी
बंदरों से परेशान व्यापारी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 3:53 AM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन के लोई बाजार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को व्यापारियों ने रोक दिया है. इस विकास कार्य के अंर्तगत नाली निर्माण के लिए दुकानों के आगे लगे पत्थर और पट्टों को हटवाने और दुकानों के किनारे स्ट्रीट लाइट के खम्भे लगाने थे. इसको लेकर ठेकेदार और दुकानदारों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को मामला इतना उग्र हो गया कि कोतवाली तक पहुंच गया.

इसकी मुख्य वजह थी कि ठेकेदार की ओर से सुबह दुकानें खुलने से पूर्व ही तोड़फोड़ की गई. दुकान के आगे लगे पत्थर तोड़े जाने से आक्रोशित व्यापारियों की ठेकेदार से तीखी नोंकझोंक के साथ ही व्यापारियों ने काम बंद करा दिया. यहां तक कि आक्रोशित व्यापारियों ने क्षेत्रीय पार्षद वैभव अग्रवाल से इस्तीफे की मांग कर डाली. इसके बाद व्यापारी बाजार में प्रदर्शन के साथ ही कोतवाली पहुंच गए, जहां व्यापारियों ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी.

दरअसल वृंदावन में वर्ल्ड बैंक की प्री पुअर योजना के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के लोग खासे नाराज हैं. व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में बंदरों की समस्या चली आ रही है. बंदरों के आतंक के चलते लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. आए दिन बंदर किसी के ऊपर भी हमला कर उन्हें काटकर लहूलुहान कर देते हैं और गंभीर रूप से घायल कर देते हैं.

वहीं कोई भी कीमती सामान किसी भी समय बंदर उठाकर चले जाते हैं. मामले में काफी शिकायत करने के बाद भी इस और किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते जब तक बंदरों की समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक यहां पर विकास कार्य नहीं होने दिया जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार को दुकानें खोलने से पहले जब ठेकेदार की ओर से तोड़फोड़ शुरू कर दी गई तो व्यापारी खासा नाराज हो गए और व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर शिकायत की.

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन के लोई बाजार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को व्यापारियों ने रोक दिया है. इस विकास कार्य के अंर्तगत नाली निर्माण के लिए दुकानों के आगे लगे पत्थर और पट्टों को हटवाने और दुकानों के किनारे स्ट्रीट लाइट के खम्भे लगाने थे. इसको लेकर ठेकेदार और दुकानदारों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को मामला इतना उग्र हो गया कि कोतवाली तक पहुंच गया.

इसकी मुख्य वजह थी कि ठेकेदार की ओर से सुबह दुकानें खुलने से पूर्व ही तोड़फोड़ की गई. दुकान के आगे लगे पत्थर तोड़े जाने से आक्रोशित व्यापारियों की ठेकेदार से तीखी नोंकझोंक के साथ ही व्यापारियों ने काम बंद करा दिया. यहां तक कि आक्रोशित व्यापारियों ने क्षेत्रीय पार्षद वैभव अग्रवाल से इस्तीफे की मांग कर डाली. इसके बाद व्यापारी बाजार में प्रदर्शन के साथ ही कोतवाली पहुंच गए, जहां व्यापारियों ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी.

दरअसल वृंदावन में वर्ल्ड बैंक की प्री पुअर योजना के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के लोग खासे नाराज हैं. व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में बंदरों की समस्या चली आ रही है. बंदरों के आतंक के चलते लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. आए दिन बंदर किसी के ऊपर भी हमला कर उन्हें काटकर लहूलुहान कर देते हैं और गंभीर रूप से घायल कर देते हैं.

वहीं कोई भी कीमती सामान किसी भी समय बंदर उठाकर चले जाते हैं. मामले में काफी शिकायत करने के बाद भी इस और किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते जब तक बंदरों की समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक यहां पर विकास कार्य नहीं होने दिया जाएगा. इसी क्रम में शुक्रवार को दुकानें खोलने से पहले जब ठेकेदार की ओर से तोड़फोड़ शुरू कर दी गई तो व्यापारी खासा नाराज हो गए और व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.