गोरखपुर पहुंचकर रवि किशन के लिए वोट मांगेंगे निरहुआ - आज की रैलियां
19 मई को लोकसभा के आखिरी चरण का मतदान होना है. इस चरण में सीएम योगी के जिले में भी वोट डालेंगे. वहीं सीएम के जिले की सीट को बचाने के लिए बीजेपी भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ बुधवार को जनपद में रैली कर लोगों से वोट की अपील करेंगे.
रवि किशन के लिए वोट मांगेंगे आज गोरखपुर पहुंचेंगे निरहुआ.
गोरखपुर : लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. जिसके चलते सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगी हुई हैं. वहीं सीएम योगी का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर की सीटों को लेकर बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. बुधवार को आजमगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ जनपद में सभाएं कर लोगों से वोट की अपील करेंगे.
- गोरखपुर जिले में लोकसभा की गोरखपुर और बासगांव दो सीटें हैं.
- बीजेपी से यहां भोजपुरी सिनेमा के महानायक रवि किशन शुक्ल है. वहीं पार्टी ने बासगांव से दो बार सांसद रह चुके कमलेश पासवान को उतारा है.
- बुधवार को रवि किशन शुक्ल के पक्ष में निरहुआ यहां रैली करने जा रहे हैं.
- वह खोराबार ब्लाक के मोतीराम अड्डा के पास नुक्कड़ सभा कर जनता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे.
बासगांव सीट के प्रत्याशी के लिए भी सभा करेंगे निरहुआ
- वहीं दोपहर बाद भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ कमलेश पासवान के समर्थन में भी विजय संकल्प सभा पहुंचेंगे.
- वह डॉ. संजय निषाद के साथ मिलकर लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.
Intro:चौरा चौरा। लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण में पहुंचने को है ।सभी पार्टियां युद्ध स्तर पर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगी हुई हैं । बीजेपी की अगर बात करें तो यूपी की सबसे महत्वपूर्ण सीट सीएम योगी आदित्यनाथ जिले गोरखपुर की है।लोकसभा 64 सीट जो योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट है के प्रत्याशी भोजपुरी सिनेमा के महानायक रवि किशन शुक्ल है।दूसरी सीट बासगाव लोकसभा सीट 67 है जिस पर बीजेपी से कमलेश पासवान दो बार सांसद रह चुके है।इस बार तीसरी बार मैदान में है।19 मई को मतदान होना है इसलिए प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील के लिए सुबह से शाम तक बिना थके चल रहे है।
Body:मोतीराम में नुक्कड़ सभा का आयोजन
विधानसभा गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के आवाहन पर लोकसभा बासगाव 64 गोरखपुर सदर के प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल के पक्ष में आजमगढ़ के वर्तमान प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सयुक्त रुप से खोराबार ब्लाक के मोतीराम अड्डा के पास नुक्कड़ सभा कर जनता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।Conclusion:विजय संकल्प सभा का आयोजन
लोकसभा बासगाव 67 के अजेय सांसद कमलेश पासवान के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील के लिए विजय संकल्प सभा का आयोजन मधुपुर(मठिया),बड़हलगंज में दोपहर बाद होगा जिसमे डॉ संजय निषाद और दिनेश लाल यादव संयुक्त रुप बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।
Body:मोतीराम में नुक्कड़ सभा का आयोजन
विधानसभा गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह के आवाहन पर लोकसभा बासगाव 64 गोरखपुर सदर के प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल के पक्ष में आजमगढ़ के वर्तमान प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सयुक्त रुप से खोराबार ब्लाक के मोतीराम अड्डा के पास नुक्कड़ सभा कर जनता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।Conclusion:विजय संकल्प सभा का आयोजन
लोकसभा बासगाव 67 के अजेय सांसद कमलेश पासवान के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील के लिए विजय संकल्प सभा का आयोजन मधुपुर(मठिया),बड़हलगंज में दोपहर बाद होगा जिसमे डॉ संजय निषाद और दिनेश लाल यादव संयुक्त रुप बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।