ETV Bharat / briefs

रमज़ान का महीना पहुंचा अपने आखिरी दौर में, जाने क्यों है आखिरी अशरा सबसे महत्वपूर्ण - maulana khalid rashid firangi mahli

रमजान का पाक महीना अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. कल यानी शुक्रवार को देश भर में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज पढ़ी गई. इसके लिए रोजेदारों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं और मस्जिदों को सजाया भी गया. हर साल रमजान का इंतजार रोजदारों को रहता है. ऐसा माना जाता है कि रमजान के आखिरी जुमे की नमाज को अदा करने से दुआएं कबूल होती हैं, खुदा रोजेदारों पर रहमतों की बारिश करता है, लोगों में प्यार और भाईचारा बढ़ता है.

रमजान का पाक महीना अब अपने आखिरी पड़ाव पर
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 10:11 AM IST

लखनऊ : पाक महीना रमज़ान अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. पूरे महीने में रोज़ेदार रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत में ज़्यादा से ज़्यादा वक्त गुज़ारते हैं और इस महीने की तमाम फ़ज़ीलत को हासिल करते हैं. इस पाक महीने का आखिरी अशरा सबसे अहम और सबसे ज़्यादा फ़ज़ीलत वाला बताया जाता है.

रमजान का महीना हर मुसलमान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसमें 30 दिनों तक रोजे रखे जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो पहला, दूसरा और तीसरा अशरा कहलाता है. अशरा अरबी का 10 नंबर होता है. इस तरह रमजान के पहले 10 दिन (1-10) में पहला अशरा, दूसरे 10 दिन (11-20) में दूसरा अशरा और तीसरे दिन (21-30) में तीसरा अशरा बंटा होता है.

रमज़ान का महीना पहुंचा अपने आखिरी दौर में.

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ये बोले

  • रमज़ान के महीने में यूं तो 10-10 दिन के तीन अशरे होते हैं, जिसमें पहला अशरा अल्लाह के बंदों के लिए रहमत का होता है.
  • पहले अशरे में इबादतगुज़ार ज़्यादा से ज़्यादा इबादत कर अपने लिए रहमत हासिल करते हैं.
  • अगले दस दिन का अशरा मगफिरत का होता है, जिसमें इबादतगुज़ारों के गुनाह अल्लाह माफ करता है.
  • आखिरी अशरा सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन दस दिनों में जहन्नुम की आग से बचने का फैसला अल्लाह अपने बंदों के लिए करता है.
  • इन आखिरी के दस दिनों के दरमियां शब-ए-कद्र की रातें भी आती हैं, जिनमें इबादत करने पर 1000 रातों के बराबर इबादत करने का सवाब हासिल होता है.

लखनऊ : पाक महीना रमज़ान अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. पूरे महीने में रोज़ेदार रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत में ज़्यादा से ज़्यादा वक्त गुज़ारते हैं और इस महीने की तमाम फ़ज़ीलत को हासिल करते हैं. इस पाक महीने का आखिरी अशरा सबसे अहम और सबसे ज़्यादा फ़ज़ीलत वाला बताया जाता है.

रमजान का महीना हर मुसलमान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसमें 30 दिनों तक रोजे रखे जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो पहला, दूसरा और तीसरा अशरा कहलाता है. अशरा अरबी का 10 नंबर होता है. इस तरह रमजान के पहले 10 दिन (1-10) में पहला अशरा, दूसरे 10 दिन (11-20) में दूसरा अशरा और तीसरे दिन (21-30) में तीसरा अशरा बंटा होता है.

रमज़ान का महीना पहुंचा अपने आखिरी दौर में.

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ये बोले

  • रमज़ान के महीने में यूं तो 10-10 दिन के तीन अशरे होते हैं, जिसमें पहला अशरा अल्लाह के बंदों के लिए रहमत का होता है.
  • पहले अशरे में इबादतगुज़ार ज़्यादा से ज़्यादा इबादत कर अपने लिए रहमत हासिल करते हैं.
  • अगले दस दिन का अशरा मगफिरत का होता है, जिसमें इबादतगुज़ारों के गुनाह अल्लाह माफ करता है.
  • आखिरी अशरा सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन दस दिनों में जहन्नुम की आग से बचने का फैसला अल्लाह अपने बंदों के लिए करता है.
  • इन आखिरी के दस दिनों के दरमियां शब-ए-कद्र की रातें भी आती हैं, जिनमें इबादत करने पर 1000 रातों के बराबर इबादत करने का सवाब हासिल होता है.
Intro:पवित्र महीना रमज़ान अब अपने आखिरी दौर में पहुँच चुका है जहाँ पूरे महीने रोज़ेदार रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत में ज़्यादा से ज़्यादा वक्त गुज़ार कर इस महीने की तमाम फ़ज़ीलत को हासिल करते है तो वहीं इस पाक महीने का आखिरी अशरा सबसे अहम और सबसे ज़्यादा फ़ज़ीलत वाला बताया जाता है।


Body:रमज़ान के महीने में यूँ तो 10-10 दिन के तीन अशरे होते है जिसमे पहला अशरा अल्लाह के बंदों के लिए रहमत का होता है जिसमें इबादतगुज़ार ज़्यादा से ज़्यादा इबादत कर अपने लिए रहमत हासिल करते है वहीं अगले दस दिन का अशरा मगफिरत का होता है जिसमें इबादतगुज़ारो के गुनाह अल्लाह माफ करता है वहीं आखिरी अशरा सबसे महत्वपूर्ण है क्योकिं इन दस दिनों में जहन्नुम की आग से बचने के फैसला अल्लाह अपने बन्दों के लिए करता है और इन आखिरी के दस दिनों के दरमियां शब ए कद्र की रातें भी आती है जिनमे इबादत करने पर 1000 रातों के बराबर इबादत करने का सवाब हासिल होता है इसके साथ ही यहीं वह शब ए कद्र की रातें है जिनमे मुसलमानों की पवित्र किताब यानी कुरान नाज़िल हुआ था।

बाइट- मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, मुस्लिम धर्मगुरु


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.