फर्रूखाबाद: पुलिस अधीक्षक ने बुधवार देर रात शहर की पुलिसिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान याकूतगंज, रायपुर और मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी गश्त के दौरान अनुपस्थित मिले. एसपी ने तीनों चौकी प्रभारियों को गुरुवार रात निलंबित कर दिया. मऊ दरवाजा थाने में दस पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट भी लिखवाई गयी है.
तीन चौकी प्रभारी निलंबित
एसपी अनिल कुमार मिश्रा फतेहगढ़ के याकूतगंज चौकी पहुंचे. यहां पर प्रभारी नरेंद्र कुमार का लोकेशन पूछने पर वह क्षेत्र में नहीं पाए गए. इसके बाद एसपी साहब मऊ दरवाजा के रायपुर पहुंचे. यहां पर भी चौकी प्रभारी राम लखन अनुपस्थित मिले. यही स्थिति मेडिकल चौकी पर भी देखने को मिली. यहां के चौकी प्रभारी नरसिंह भी गायब मिले. कोई भी चौकी प्रभारी अपनी सही लोकेशन नहीं दे सके.
वहीं, मऊ दरवाजा थाने में बजरिया चौकी प्रभारी सुनील कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुपस्थित मिले तीनों चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा सेंटर जेल चौकी पर तैनात दीवान कृष्ण बिहारी, सिपाही ब्रजराज सिंह, चौकी याकूतगंज पर तैनात सिपाही विपिन भाटी, चौकी मेडिकल कॉलेज में तैनात सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के निर्देश
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से महिलाओं की समस्याओं को वरीयता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार को लंबित विवेचना का निस्तारण करने के निर्देश दिए. एसपी ने गांव-गांव जाकर मिशन शक्ति की जानकारी देने के भी निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखें.