ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया ब्रह्मभोज, 3 परिजन निकले संक्रमित - brahmabhoj in gorakhpur

गोरखपुर में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मुंबई में संक्रमित कोरोना मरीज की मौत के बाद गोरखपुर लौटे परिजनों ने होम क्वारंटाइन में रहते हुए ब्रह्मभोज का आयोजन किया. इस आयोजन में 150 से अधिक लोग शामिल हुए थे. बाद में मृतक के परिवार के तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

gorakhpur news
कोरोना संक्रमित लोगों ने किया ब्रम्हाभोज.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:10 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र स्थित कालाबार गांव से कोरोना वायरस गाइडलाइन की अनदेखी का मामला सामने आया है. यहां मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद घर लौटे परिजनों ने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर क्वारंटाइन रहते हुए 16 जून को ब्रह्मभोज का आयोजन किया. इस ब्रह्मभोज के आयोजन पर गांव सहित क्षेत्र के 150 से अधिक लोग शामिल हुए थे. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने ब्रह्मभोज की रात ही होम क्वारंटाइन किए गए मृतक के परिजनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा था. इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद ब्रह्मभोज में शामिल हुए लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महामारी एक्ट के तहत हुआ केस दर्ज

मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना से पूरे इलाके में लोग डरे हुए हैं. बहरहाल जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे गांव को सील कर दिया है. सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इस परिवार के एक सदस्‍य की कोरोना से एक जून को मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्‍कार मुंबई में ही परिजनों ने कर दिया था. परिवार के लोगों को गांव आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था. होम क्वारंटीन के दौरान ही 16 जून को आयोजित ब्रह्मभोज में लगभग 150 लोग शामिल हुए थे. वे सभी लोग अब डरे हुए हैं. पुलिस ने इस लापरवाही पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

gorakhpur news
संक्रमितों के गांव को किया गया सील.
इलाका किया गया सीलएसपी साउथ विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि मृतक के परिवार से 12 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालाबार गांव के 500 मीटर क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही लोगों से बचाव के नियमों का पालन करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमित के परिवार वालों की लापरवाही ने पूरे गांव को सांसत में डाल दिया है.

गोरखपुर: गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र स्थित कालाबार गांव से कोरोना वायरस गाइडलाइन की अनदेखी का मामला सामने आया है. यहां मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद घर लौटे परिजनों ने कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर क्वारंटाइन रहते हुए 16 जून को ब्रह्मभोज का आयोजन किया. इस ब्रह्मभोज के आयोजन पर गांव सहित क्षेत्र के 150 से अधिक लोग शामिल हुए थे. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने ब्रह्मभोज की रात ही होम क्वारंटाइन किए गए मृतक के परिजनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा था. इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद ब्रह्मभोज में शामिल हुए लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महामारी एक्ट के तहत हुआ केस दर्ज

मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना से पूरे इलाके में लोग डरे हुए हैं. बहरहाल जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे गांव को सील कर दिया है. सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इस परिवार के एक सदस्‍य की कोरोना से एक जून को मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्‍कार मुंबई में ही परिजनों ने कर दिया था. परिवार के लोगों को गांव आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था. होम क्वारंटीन के दौरान ही 16 जून को आयोजित ब्रह्मभोज में लगभग 150 लोग शामिल हुए थे. वे सभी लोग अब डरे हुए हैं. पुलिस ने इस लापरवाही पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

gorakhpur news
संक्रमितों के गांव को किया गया सील.
इलाका किया गया सीलएसपी साउथ विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि मृतक के परिवार से 12 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कालाबार गांव के 500 मीटर क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही लोगों से बचाव के नियमों का पालन करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमित के परिवार वालों की लापरवाही ने पूरे गांव को सांसत में डाल दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.