लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने मंगलवार रात एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और हजारों रुपये नकदी के अलावा जमीन के कागज और अन्य कीमती घरेलू सामान पार कर दिए. जानकारी मिलने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद मामले की तहरीर ले ली है. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
घर में रखा कीमती सामान गायब
लखीमपुर खीरी के शांति नगर निवासी चेतन सिंह काफी दिनों से सरोजनीनगर के अमौसी स्थित गंगा नगर में मकान बनाकर परिवार सहित रहते थे. चेतन सिंह की पत्नी सीमा सिंह के मुताबिक बीते 29 अप्रैल को उनके पति चेतन का निधन हो गया था. जिसकी वजह से सीमा घर में ताला बंद कर अपने पति का अंतिम संस्कार करने लखीमपुर खीरी चली गई थीं.
सीमा के मुताबिक बुधवार सुबह उन्हें घर का ताला टूटा होने के साथ ही चोरी होने की जानकारी मिली. पड़ोसियों से जानकारी मिलते ही वह सरोजनीनगर स्थित अपने घर पहुंचीं, तो घर के मेन गेट सहित अन्य कमरों और अलमारी के अलावा संदूक का ताला टूटा होने के साथ ही सारा सामान बिखरा हुआ मिला. घर के अंदर का यह नजारा देखकर सीमा के होश उड़ गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सीमा के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान घर के अंदर रखे करीब 5 लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकदी के अलावा टेलीविजन, लैपटॉप, लाइसेन्सी पिस्टल के 10 कारतूस, जमीन के कागजात और कीमती बर्तन गायब मिले हैं.