ETV Bharat / briefs

जिले में इन नंबरों पर कॉल करें, घर तक पहुंचेगी दवा - देवरिया दवाओं के लिए नंबर

देवरिया में डीएम ने कुछ दुकानों के नंबर जारी किए हैं. डीएम ने लोगों से कहा कि आप इन नंबरों पर कॉल कर अपने घरों में दवा मंगवा सकते हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:31 PM IST

देवरिया : जिले में कोरोना संक्रमण इन दिनों तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले के 27 मेडिकल स्टोरों पर औषधियों एवं दवाओं की सुचारू रुप से उपलब्धता और होम डिलिवरी की सुविधा प्रदान करने के साथ ही कुछ मेडिकल स्टोरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. साथ ही, जनमानस की मांग के अनुसार डिलीवरी मैन से आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कराने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र की मौत

इन लोगों के दिए गए हैं नंबर

शुक्रवार को डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि होम डिलिवरी के लिए कुल 27 मेडिकल स्टोर और फर्म चिह्नित किए गए हैं. इनमें मेसर्स जन औषधि मेडिकल स्टोर जलकल रोड और राघव नगर फर्म मालिक प्रसन्न श्रीवास्तव-9670350035, कमल मेडिकल स्टोर के मालिक लोकेश गोयल - 9450679019, सृजन गोयल का मोबाइल नबंर 8948602602, तनय गोयल -7800269880, कैश केमिस्ट निकट एसएस मॉल हनुमान मंदिर प्रोपराइटर आशीष चतुर्वेदी - 9415571374, अग्रवाल मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड प्रोपराइटर विनोद कुमार श्रीवास्तव का - 9415312979, वर्मा मेडिकल स्टोर रामगुलाम टोला प्रोपराइटर अविनाश कुमार वर्मा - 8090717372, बीके मेडिकल हाल पोस्टमोर्टम चौराहा प्रोपराइटर शांतनु पांडेय - 9454918754 शामिल हैं.

इन नंबरों से मंगवा सकते हैं दवा

भारत मेडिकल हाल सिविल लाइन मुजाहिद अली - 8794135386, ओपल मेडिकल मोहन रोड राहुल रुंगटा - 9839687362, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड चौराहा के सत्य प्रकाश मणि - 8840268245, सक्षम मेडिकल स्टोर भटवलिया - 9415277798, रुगंटा मेडिकल सिविल लाइन सौरव रुगंटा - 8874925224, सोनी मेडिकल स्टोर हनुमान मंदिर चौराहा अशोक मणि त्रिपाठी - 9415281996, सैनरेमेडिज न्यू कालोनी संजय सिंह - 9838377146, सूर्यांश मेडिकल स्टोर भटवलिया, सौरव गौंड - 8858732862, आर्शीवाद मेडिकल हाल सिविल लाइन महेंद्र कुमार भगवानी - 9415213073, श्रीराम मेडिकल स्टोर न्यू काॅलोनी देवांशु वर्मा - 9919232132, न्यू सोनी मेडिकल स्टोर साकेत नगर शुभम कुमार - 9019410029, जैन मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड कैलाशपति जैन - 8052406004 दिया गया है. इन नंबर पर कॉल करके दवा मंगवाई जा सकती है.

दवा के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

अजय मेडिकल स्टोर सिविल लाइंस रोड अजय कमार शर्मा - 8851393283, आरके मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड जितेंद्र तिवारी - 9451023628, बृजकिशोर तिवारी - 8004848530, शुक्ला फार्मा सीसी रोड सत्येंद्र शुक्ला - 9451760579, श्रीराम मेडिकल एजेंसी पेड़ा गली गोपाल रुगंटा - 9415359762, अंजनी मेडिकल एजेंसी जेके मार्केट तिलक रोड अनिल कुमार गुप्ता - 9919332662, अंजनी फार्मा जेके मार्केट तिलक रोड विष्णुकांत शर्मा - 8210881867, एमसी मेडिकल स्टोर छहमुखी चौराहा रणजीत सिंह - 8858282820, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स मालवीय रोड सुनील कुमार गुप्ता - 9450482685, ये लोग डिमांड आने पर घर तक दवाएं उपलब्ध कराएंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि लोग इन नंबरों पर कॉल कर दवाओं को मंगवा सकते हैं.

देवरिया : जिले में कोरोना संक्रमण इन दिनों तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले के 27 मेडिकल स्टोरों पर औषधियों एवं दवाओं की सुचारू रुप से उपलब्धता और होम डिलिवरी की सुविधा प्रदान करने के साथ ही कुछ मेडिकल स्टोरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. साथ ही, जनमानस की मांग के अनुसार डिलीवरी मैन से आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कराने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र की मौत

इन लोगों के दिए गए हैं नंबर

शुक्रवार को डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि होम डिलिवरी के लिए कुल 27 मेडिकल स्टोर और फर्म चिह्नित किए गए हैं. इनमें मेसर्स जन औषधि मेडिकल स्टोर जलकल रोड और राघव नगर फर्म मालिक प्रसन्न श्रीवास्तव-9670350035, कमल मेडिकल स्टोर के मालिक लोकेश गोयल - 9450679019, सृजन गोयल का मोबाइल नबंर 8948602602, तनय गोयल -7800269880, कैश केमिस्ट निकट एसएस मॉल हनुमान मंदिर प्रोपराइटर आशीष चतुर्वेदी - 9415571374, अग्रवाल मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड प्रोपराइटर विनोद कुमार श्रीवास्तव का - 9415312979, वर्मा मेडिकल स्टोर रामगुलाम टोला प्रोपराइटर अविनाश कुमार वर्मा - 8090717372, बीके मेडिकल हाल पोस्टमोर्टम चौराहा प्रोपराइटर शांतनु पांडेय - 9454918754 शामिल हैं.

इन नंबरों से मंगवा सकते हैं दवा

भारत मेडिकल हाल सिविल लाइन मुजाहिद अली - 8794135386, ओपल मेडिकल मोहन रोड राहुल रुंगटा - 9839687362, त्रिपाठी मेडिकल स्टोर बस स्टैंड चौराहा के सत्य प्रकाश मणि - 8840268245, सक्षम मेडिकल स्टोर भटवलिया - 9415277798, रुगंटा मेडिकल सिविल लाइन सौरव रुगंटा - 8874925224, सोनी मेडिकल स्टोर हनुमान मंदिर चौराहा अशोक मणि त्रिपाठी - 9415281996, सैनरेमेडिज न्यू कालोनी संजय सिंह - 9838377146, सूर्यांश मेडिकल स्टोर भटवलिया, सौरव गौंड - 8858732862, आर्शीवाद मेडिकल हाल सिविल लाइन महेंद्र कुमार भगवानी - 9415213073, श्रीराम मेडिकल स्टोर न्यू काॅलोनी देवांशु वर्मा - 9919232132, न्यू सोनी मेडिकल स्टोर साकेत नगर शुभम कुमार - 9019410029, जैन मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड कैलाशपति जैन - 8052406004 दिया गया है. इन नंबर पर कॉल करके दवा मंगवाई जा सकती है.

दवा के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

अजय मेडिकल स्टोर सिविल लाइंस रोड अजय कमार शर्मा - 8851393283, आरके मेडिकल स्टोर मोतीलाल रोड जितेंद्र तिवारी - 9451023628, बृजकिशोर तिवारी - 8004848530, शुक्ला फार्मा सीसी रोड सत्येंद्र शुक्ला - 9451760579, श्रीराम मेडिकल एजेंसी पेड़ा गली गोपाल रुगंटा - 9415359762, अंजनी मेडिकल एजेंसी जेके मार्केट तिलक रोड अनिल कुमार गुप्ता - 9919332662, अंजनी फार्मा जेके मार्केट तिलक रोड विष्णुकांत शर्मा - 8210881867, एमसी मेडिकल स्टोर छहमुखी चौराहा रणजीत सिंह - 8858282820, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर्स मालवीय रोड सुनील कुमार गुप्ता - 9450482685, ये लोग डिमांड आने पर घर तक दवाएं उपलब्ध कराएंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि लोग इन नंबरों पर कॉल कर दवाओं को मंगवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.