उन्नाव: जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट में दो एसी और 4 पंखे लगे हुए हैं, जिसमें दोनों एसी खराब पड़े हैं. लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते मरीजों को बद से बदतर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
जब जले हुए मरीज पहुंचे अस्पताल
- बाइक सवार दो लोगों पर ट्रांसफार्मर का खौलता तेल गिर जाने वे गंभीर रूप से घायल हो गए
- जब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया तो संसाधनों के अभाव में दोनों मरीजों को काफी परेशानी होने लगी.
- जब परिजनों की बात किसी ने नहीं सुनी, तो उन्होंने गर्मी से निजात पाने के लिए घर से पंखे मंगवाए.
- परिजनों ने बताया कि हम लोग काफी देर से शिकायत कर रहे हैं कि गर्मी लग रही है.
- लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा है, जिसके चलते उन्होंने घर से पंखे मंगवाए हैं.
- वहीं संबंधित जिम्मेदार इस पर बोलने से कुछ भी मना कर रहे हैं.
- उनका कहना है कि वे इस व्यवस्था को जल्द ही ठीक करवाएंगे, लेकिन कैमरे पर नहीं बोलेंगे.
बता दें कि जले हुए मरीजों को गर्मी में काफी परेशानी होती है. इसको लेकर अस्पताल में अलग से कूलिंग की व्यवस्था की जाती है. जिससे मरीजों के शरीर में ज्यादा जलन ना हो, लेकिन उन्नाव जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में कूलिंग की बात तो दूर वहां पर आप गर्मी में एक भी मिनट रुक नहीं सकते हैं.