फर्रुखाबाद: जिले में हिमाचल प्रदेश से बारात लेकर आए दूल्हा और उसके परिजन तब आफत में पड़ गए, जब चढ़ावे में लाई गई ज्वेलरी को नकली बताकर घरातिओं ने उन्हें बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बात बढ़ने पर दूल्हे व परिजनों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उन्हें काफी छोटे आई है.
ये थी वजह-
- घरातियों ने दूल्हा और बरातियों को बनाया बंधक.
- चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई थी कहासुनी.
- विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उसका भाई, बहन और पिता हुए घायल.
- हिमाचल प्रदेश से लेकर आए थे बारात.
- जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस.
- वधू पक्ष के पिता, भाई और उनके रिश्तेदारों सहित इलाके के दो युवकों को हिरासत में लिया.
- बरातियों ने कहा-बिना दहेज लिए कर रहे थे शादी इसलिए लाए थे आर्टिफिशियल ज्वेलरी.
बताया जा रहा है कि एक परिवार करीब 20 साल से हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन के नालागढ़ में रह रहा है. परिवार ने अपने बेटे की शादी शहर में ही तय की थी. देर रात को जयमाल के बाद फेरे की रस्म से पहले चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उनका भाई, बहन और पिता घायल हो गए.