ETV Bharat / briefs

परिवार ने किया ऐसा काम, गांव में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा दूल्हा - farrukhabad news

फर्रुखाबाद जिले में दूल्हें और बारातियों को बंधक बनाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है. जिसमें दूल्हे व परिजनों की सहित कई लोग घायल हो गए.

त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : May 9, 2019, 3:04 PM IST

Updated : May 10, 2019, 8:06 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में हिमाचल प्रदेश से बारात लेकर आए दूल्हा और उसके परिजन तब आफत में पड़ गए, जब चढ़ावे में लाई गई ज्वेलरी को नकली बताकर घरातिओं ने उन्हें बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बात बढ़ने पर दूल्हे व परिजनों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उन्हें काफी छोटे आई है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


ये थी वजह-

  • घरातियों ने दूल्हा और बरातियों को बनाया बंधक.
  • चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई थी कहासुनी.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उसका भाई, बहन और पिता हुए घायल.
  • हिमाचल प्रदेश से लेकर आए थे बारात.
  • जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस.
  • वधू पक्ष के पिता, भाई और उनके रिश्तेदारों सहित इलाके के दो युवकों को हिरासत में लिया.
  • बरातियों ने कहा-बिना दहेज लिए कर रहे थे शादी इसलिए लाए थे आर्टिफिशियल ज्वेलरी.


बताया जा रहा है कि एक परिवार करीब 20 साल से हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन के नालागढ़ में रह रहा है. परिवार ने अपने बेटे की शादी शहर में ही तय की थी. देर रात को जयमाल के बाद फेरे की रस्म से पहले चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उनका भाई, बहन और पिता घायल हो गए.

फर्रुखाबाद: जिले में हिमाचल प्रदेश से बारात लेकर आए दूल्हा और उसके परिजन तब आफत में पड़ गए, जब चढ़ावे में लाई गई ज्वेलरी को नकली बताकर घरातिओं ने उन्हें बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बात बढ़ने पर दूल्हे व परिजनों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उन्हें काफी छोटे आई है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


ये थी वजह-

  • घरातियों ने दूल्हा और बरातियों को बनाया बंधक.
  • चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई थी कहासुनी.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उसका भाई, बहन और पिता हुए घायल.
  • हिमाचल प्रदेश से लेकर आए थे बारात.
  • जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस.
  • वधू पक्ष के पिता, भाई और उनके रिश्तेदारों सहित इलाके के दो युवकों को हिरासत में लिया.
  • बरातियों ने कहा-बिना दहेज लिए कर रहे थे शादी इसलिए लाए थे आर्टिफिशियल ज्वेलरी.


बताया जा रहा है कि एक परिवार करीब 20 साल से हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन के नालागढ़ में रह रहा है. परिवार ने अपने बेटे की शादी शहर में ही तय की थी. देर रात को जयमाल के बाद फेरे की रस्म से पहले चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उनका भाई, बहन और पिता घायल हो गए.

Intro:नोट- इस खबर के विजुअल ftp में up_farrukhabad_shadi me baval_bite Asp_7205401 नाम से है।

एंकर- यूपी के फर्रुखाबाद जिले में हिमाचल प्रदेश से बारात लेकर आए दूल्हा और उसके परिजन तब आफत में पड़ गए, जब चढ़ावे में लाई गई ज्वेलरी को नकली बता कर घरातिओं ने उन्हें बंधक बना लिया. इतना ही नहीं बात बढ़ने पर दूल्हे व परिजनों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उन्हें काफी छोटे आई है.


Body:विओ- जानकारी के अनुसार, जिला कासगंज के ब्रतापुरी निवासी रामपाल अपने परिवार के साथ करीब 20 साल से हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन के नालागढ़ में रह रहे हैं. उन्होंने अपने बेटे शैलेंद्र की शादी शहर के श्याम नगर निवासी मुन्ना लाल की पुत्री रूबी से तय की थी. लकूला मशीनी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बारात पहुंची. देर रात को जयमाल के बाद फेरे की रस्म से पहले चढ़ावे में नकली जेवर लाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में दूल्हा उनका भाई, बहन और पिता घायल हो गए. रूबी के बहनोई रॉबिन ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी. जानकारी पाकर पहुंची यूपी 100 पुलिस ने वधू पक्ष के पिता, भाई, उनके रिश्तेदार और इलाके के दो युवकों को हिरासत में ले लिया. कोतवाली में कई घंटे तक चली पंचायत में तय हुआ कि दोनों ही पक्ष खर्च वापस नहीं करेंगे. इसके बाद बारात बैरंग दुल्हन के लौट गई. वहीं दूल्हे शैलेंद्र ने पुलिस को दी अपनी सफाई में बताया कि बिना दहेज लिए शादी कर रहे थे.इसलिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाए थे. लेकिन फिर भी बंधक बनाकर पीटा गया. यह कहते हुए उसने शादी से इंकार कर दिया, उधर कन्या के भाई कुलदीप ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी ना करने पर वर पक्ष के लोगों ने गाली गलौज किया.इसके अलावा रिश्तेदार अविनाश को वीडियो बनाने पर पीट दिया. ऐसे घर में बहन की शादी नहीं करेंगे.


Conclusion:बाइट- त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : May 10, 2019, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.