लखनऊ: कोरोना पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 5 मई से प्रारंभ किए गए 5 दिवसीय विशेष अभियान के तहत राजधानी लखनऊ के गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में तेजी लाने के साथ टीमों के उत्साहवर्धन करने और ग्रामवासियों से सीधे संवाद स्थापित कर अभियान की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गुरुवार को मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव मऊ पहुंचे.
यह भी पढ़ें: मंत्री मोहसिन रजा इस साल नहीं मनाएंगे ईद, कोरोना पीड़ितों की करेंगे मदद
डोर टू डोर अभियान का डीएम ने लिया जायजा
डीएम ने आशा वर्कर, एएनएम, सर्विलांस टीम और ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के द्वारा डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान को देखा. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए निरंतर सक्रिय आरटी टीमों, आशा वर्कर, एएनएम, सर्विलांस टीमों, स्वास्थ्य कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए एक अनूठी पहल की है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5-5 टीमों को चिन्हित कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में सम्मानित किया जाएगा.
लोगों के घर जाकर डीएम ने की बात
जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर चलाए जा रहे अभियान की हकीकत जानने के लिए स्थानीय लोगों से उनके घर जाकर संवाद भी स्थापित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के तहत सभी टीमें अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों को कवर करते हुए स्क्रीनिंग के दौरान सिम्टम्स पाए जाने पर या सर्विलांस के दौरान चिन्हित लोगों का तत्काल टेस्ट कराएं. पॉजिटिव पाए जाने पर मौके पर ही लोगों को मेडिकल किट और परामर्श, दवा लेने के विषय में समुचित जानकारी भी दें. उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन के महत्व के विषय में बताया.
कोरोना संक्रमितों को दी मेडिसिन किट
जिलाधिकारी ने गांव में अभियान के दौरान पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घर जाकर उनका हाल जाना और उन्हें मेडिसिन किट भी दी. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी और शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम की टीम लगाकर निरंतर सैनिटाइजेशन कराया जाए. डीएम अभिषेक प्रकाश ने निगरानी समिति के सदस्यों से भी वार्ता की और कोविड-19 की रोकथाम के लिए उन्हें दायित्वों से अवगत भी कराया. जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को चलाया जाए और आगामी 9 मई तक जनपद के शत प्रतिशत गांवों को मास्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ कवर करना सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज विकास कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.