बिजनौर: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सोमवार को दोपहर लगभग ढाई बजे जारी कर दिया गया. जहां जिले के प्रियंका मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र तरुष राजावत ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. तरुष राजावत ने 500 में से 498 अंक लाकर अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है. वहीं तरुष की कामयाबी से उनके घर और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
जानिए कौन है तरुष रजावत
- तरुष राजावत छात्र धामपुर शहर के रहने वाले हैं
- उन्होंने सीबीएसई बोर्ड 10वीं क्लास में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
- तरुष ने 500 में से 498 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
- उन्होंने इस मुकाम को नौ घंटे की पढ़ाई करके हासिल किया है.
- वहीं तरुष के पिता मुख्य रूप से किसान हैं और उन्होंने खेती करके अपने बच्चे को इस मुकाम पर पहुंचाया है.
- वहीं तरुष के पसंदीदा विषय गणित और भौतिक विज्ञान हैं.
- तरुष रोजाना पढ़ाई के साथ खेल में भी हिस्सा लेते थे.
- तरुष को शुरू से क्रिकेट में काफी रूचि है.
- तरुष ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के गुरुजनों को दिया है.
- वहीं तरुष छात्र का कहना है कि वो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं