मिर्जापुर : पर्यावरण पर बढ़ते खतरे को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नई नीति तैयार की है. इसके तहत मिर्जापुर जिले में नए वाहन खरीदने वालों को पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वाहन खरीदने पर डीलर की तरफ से एक निशुल्क पौधा दिया जाएगा. इसके तहत परिवहन विभाग ने एक जुलाई तक 3,500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.
![mirzapur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:09_up-mir-01-vehiclebuyerswillplant-visbite-7206088_15062020160318_1506f_01641_549.jpg)
जुलाई के पहले सप्ताह से शुरु होगा अभियान
वाहन खरीदने आने वाले लोगों का नाम और पता लिखा जा रहा है, ताकि एक जुलाई से उन्हें निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा सकें. विभाग का मानना है कि वाहन स्वामी जैसे अपने वाहन की देखभाल करता है. अगर उसी तरह पौधों का भी ख्याल रखे, तो ये पौधे के विकास में सहायक होगा. पौधा रोपण का यह अभियान जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगा. वन विभाग परिवहन विभाग को पौधे उपलब्ध कराएगा, उसके बाद ये पौधे वाहन मालिकों तक पहुंचाए जाएंगे.
वाहन मालिकों मिलेगा पसंद का पौधा
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रविकांत शुक्ला का कहना है कि हर वर्ष जुलाई माह में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है. इस साल 3,500 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. पिछले वर्ष कर्णावती नदी के किनारे कई पौधे लगाए गए थे, जो बाढ़ की वजह से बह गए. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि कोई भी नया वाहन खरीदने वाले वाहन स्वामी को उसकी पसंद का पौधा निशुल्क दिया जाएगा.