ETV Bharat / briefs

मोदी राज में न डरना चाहिए, न डराना चाहिए : सैयद गैयुरूल हसन - भाजपा की जीत

ताजनगरी में भाजपा की जीत और ईद के मौके पर हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया. मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन शिरकत करने पहुंचे.

मोदी राज में न डरना चाहिए, न डराना चाहिए
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 8:27 AM IST

आगरा: ताजनगरी में भाजपा की जीत और ईद के मौके पर हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया. मुशायरे में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं इस दौरान सैयद गैयुरूल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए. गंगा-जमुनी तहजीब पर आधारित इस मुशायरे में हिंदी के कवियों को भी उतनी ही तरजीह दी गयी थी जितनी कि उर्दू के शायरों को.

हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया.

जानिए चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन ने क्या कहा

  • सरकार इस समय अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम कर रही है.
  • मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए.
  • मदरसों में आधुनिक पढ़ाई की व्यवस्था इसलिए कि गयी है ताकि यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे देश की तरक्की में साथ दे पाए.
  • मोदी जी ने अपने प्रथम भाषण में कहा था कि जैसे पहले गरीबों के साथ छल किया गया वैसे ही अल्पसंख्यकों के साथ छल किया गया और उनकों डरा कर रखा गया.
  • मोदी जी ने एक संदेश दिया कि अब देश के विकास में अल्पसंख्यक समाज पीछे नहीं रहेगा.
  • अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं आ रही हैं, उनका प्रचार- प्रसार जरूरी है.
  • मोदी शासन चल रहा है और इसमें न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए.

आगरा: ताजनगरी में भाजपा की जीत और ईद के मौके पर हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया. मुशायरे में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं इस दौरान सैयद गैयुरूल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए. गंगा-जमुनी तहजीब पर आधारित इस मुशायरे में हिंदी के कवियों को भी उतनी ही तरजीह दी गयी थी जितनी कि उर्दू के शायरों को.

हिन्द कमेटी ने मुशायरे का आयोजन किया.

जानिए चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन ने क्या कहा

  • सरकार इस समय अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम कर रही है.
  • मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए.
  • मदरसों में आधुनिक पढ़ाई की व्यवस्था इसलिए कि गयी है ताकि यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे देश की तरक्की में साथ दे पाए.
  • मोदी जी ने अपने प्रथम भाषण में कहा था कि जैसे पहले गरीबों के साथ छल किया गया वैसे ही अल्पसंख्यकों के साथ छल किया गया और उनकों डरा कर रखा गया.
  • मोदी जी ने एक संदेश दिया कि अब देश के विकास में अल्पसंख्यक समाज पीछे नहीं रहेगा.
  • अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं आ रही हैं, उनका प्रचार- प्रसार जरूरी है.
  • मोदी शासन चल रहा है और इसमें न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए.
Intro:मोदी राज में न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए यह कहना था राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन का जो ताजनगरी में भाजपा की जीत और ईद के मौके पर आयोजित कुल हिन्द कमेटी के मुशायरे में बतौर मुख्य अतिघि बनकर शरीक हुए थे।इस दौरान मुशायरे में तमाम शायरों ने उनके सामने अपने शेर और गजल पेश की।गंगा जमुनी तहजीब पर आधारित इस मुशायरे में हिंदी के कवियों को भी उतनी ही तरजीह दी गयी थी जितनी कि उर्दू के शायरों को दी गयी।


Body:मुशायरे के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन सैयद गैयुरूल हसन ने मीडिया से बातचीत में सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास की बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार इस समय अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम कर रही है।मदरसों में आधुनिक पढ़ाई की व्यवस्था इसलिए कि गयी है ताकि यहां से बढ़कर निकलने वाले बच्चे देश की तरक्की में साथ दे पाए।उन्होंने कहा अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं आ रही हैं उनका प्रचार प्रसार जरूरी है।एक तरफ प्रधानमंत्री के सबका विश्वास की बात और दूसरी ओर भाजपा नेताओं द्वारा आये दिन मुस्लिम विरोधी बयानों के सवाल पर उनका कहना था कि अब मोदी शाशन चल रहा है और इसमें न किसी को डरना चाहिए और न डराना चाहिए।
मुशायरे के दौरान उनका सम्मान आगरा के अल्पसंख्यक समाज के नेता अशफाक सैफी और असलम सैफी ने ताजमहल देकर किया।मुशायरे में आगरा के कवि सोम ठाकुर,रामेश्वर दादा,और अमीर अहमद के साथ साथ जौहर कानपुरी,लखनऊ के सैफ बाबर,इकबाल असर, विनोद पाल आदि ने अपने क्लामो से सबको तालियाँ बजाने पर मजबूर किया।गंगा जमुनी तहजीब के चलते हिंदी और उर्दू का संगम जहां मुशायरे में दिखाइ दिया तो वहीं मुशायरे में नारी शक्ति को भी बराबर जगह दी।राजस्थान से आई आगरा की बेटी सपना,शबीना अदीब आदि कई दिग्गज महिला शायरों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।मुशायरे का आयोजन उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की तरफ से कियाया गया था।

बाईट चेयरमैन राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग सैयद गैयुरूल हसन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.