लखनऊ: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान में लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सरकारी विभाग, निजी संस्थान, समेत कई स्कूलों के बच्चे भी इस अभियान में शामिल हैं. जो समय-समय पर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक कर रहे.
स्कूली बच्चों की मानव श्रृंखला में शामिल हुए अध्यापकों ने बताया कि देश को मजबूत और स्थिर सरकार देने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस मानव श्रंखला में शहर भर के करीब 40 स्कूलों के बच्चे शामिल है. जिसमें लड़के और लड़कियां श्रंखला बनाकर लोगों को मतदान करने की अपील कर रही है. बच्चों ने लखनऊ जिलाधिकारी के नेतृत्व में डीएम आवास, हजरतगंज चौराहा और गोमती नगर के 1090 चौराहा सहित कई इलाकों में लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया.