कानपुर: जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया और हड़ताल पर बैठ गए. दरअसल, अधिवक्ता एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन ऋषभ अवस्थी के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में दर्ज मामले से नाराज हैं. उनकी मांग है कि मुकदमा वापस लिया जाए. वहीं मामले में एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- पिछले दिनों एक मामले में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन ऋषभ अवस्थी पैरवी करने के लिए स्वरूप नगर थाने पहुंचे थे.
- थाना प्रभारी के न मिलने पर दारोगा राम मोहन यादव से उनका वाद-विवाद हो गया था.
- बाद में पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को खत्म कर दिया था, लेकिन थाने की पुलिस ने अधिवक्ता पर 107(16) की कार्रवाई कर दी.
- ऋषभ के सात जून को कोर्ट में न पहुंचने पर एक और मुकदमा स्वरूप नगर थाने में लिख गया.
- मुकदमा लिखे जाने की जानकारी मिलते ही बार और दि लायर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से कार्य से बहिष्कार किया.
- वहीं अधिवक्ताओं के स्ट्राइक करने से कोर्ट आए लोग काफी परेशान रहे.
- अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मुकदमा वापस न लिए जाने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही.
पुलिस ने फर्जी तरीके से बार के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा लिखा है. यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो हड़ताल आगे जारी रहेगी, लेकिन एसएसपी अनंत देव तिवारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कपिल दीप सचान, महामंत्री, बार एसोसिएशन