ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर: SOG टीम पर पथराव, 5 नामजद समेत 12 अज्ञात पर FIR - bulandshahr sp atul shrivastava

बुलंदशहर जिले में शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई एसओजी टीम पर बदमाश और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. एसओजी टीम को जैसे-तैसे जान बचाकर भागना पड़ा. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

kanpur
पुलिस बल.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:23 PM IST

बुलंदशहर: कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एंकाउंटर के बाद भी यूपी पुलिस की कार्यशैली से शायद बदमाशों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने पहुंची एसओजी टीम पर बदमाश और उसके समर्थकों ने पथराव कर दिया. पथराव के कारण एसओजी टीम को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के मिर्चिटोला इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई एसओजी टीम पर हिस्ट्रीशीटर के साथियों ने पथराव कर हमला कर दिया. हालांकि, एसओजी टीम ने हवाई फायरिंग की और सुरक्षित वहां से बच निकले. टीम के प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित पांच को नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं भारी पुलिस बल के साथ टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं.

SOG टीम पर पथराव के बाद पुलिस सतर्क.

दरअसल, शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद उर्फ 'घोड़ी का बच्चा' अपने कुछ गुर्गों के साथ छिपा था. मामले की जानकारी पाकर बुलंदशहर की एसओजी टीम हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद को पकड़ने के लिए दबिश दी. हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद और उसके गुर्गों ने पुलिस पर बेखौफ होकर पथराव करना शुरू कर दिया. हालांकि पथराव और फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस अब हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

हालांकि, हिस्ट्रीशीटर बदमाश रात को ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. रविवार को इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर में पहुंचकर सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा और इंस्पेक्टर कोतवाली अरुणा राय के साथ मीटिंग की. इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने रात की घटना से सबक लिया है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

बुलंदशहर: कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एंकाउंटर के बाद भी यूपी पुलिस की कार्यशैली से शायद बदमाशों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने पहुंची एसओजी टीम पर बदमाश और उसके समर्थकों ने पथराव कर दिया. पथराव के कारण एसओजी टीम को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के मिर्चिटोला इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई एसओजी टीम पर हिस्ट्रीशीटर के साथियों ने पथराव कर हमला कर दिया. हालांकि, एसओजी टीम ने हवाई फायरिंग की और सुरक्षित वहां से बच निकले. टीम के प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश सहित पांच को नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं भारी पुलिस बल के साथ टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं.

SOG टीम पर पथराव के बाद पुलिस सतर्क.

दरअसल, शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद उर्फ 'घोड़ी का बच्चा' अपने कुछ गुर्गों के साथ छिपा था. मामले की जानकारी पाकर बुलंदशहर की एसओजी टीम हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद को पकड़ने के लिए दबिश दी. हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद और उसके गुर्गों ने पुलिस पर बेखौफ होकर पथराव करना शुरू कर दिया. हालांकि पथराव और फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस अब हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

हालांकि, हिस्ट्रीशीटर बदमाश रात को ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. रविवार को इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर में पहुंचकर सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा और इंस्पेक्टर कोतवाली अरुणा राय के साथ मीटिंग की. इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने रात की घटना से सबक लिया है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.