फर्रुखाबाद: जिले में चल रही सेना भर्ती में आए युवकों ने मंगलवार को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर पथराव कर दिया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चेकिंग के दौरान आए बिना टिकट दस से बारह युवकों को पकड़ लिया गया था. इसी बात से उग्र होकर साथी अभ्यर्थियों ने बवाल करना शुरू कर दिया.
फर्रुखाबाद में सेना के 68 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए हजारों युवक सोमवार रात से ही पहुंच गए थे. चीफ टीसी एनपी सिंह ने बताया कि लखनऊ- कासगंज पैसेंजर ट्रेन करीब 1 घंटे देरी से आकर फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी, इस ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की प्लेटफार्म नंबर एक पर टिकट चेक की जा रही थी. इसी बीच यहां चल रही सेना भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों में 10-12 युवक बिना टिकट पाए गए.
हालांकि इनमें से चार युवकों ने जुर्माना भर कर अपना टिकट बनवा लिया था. लेकिन जुर्माना न भरने वाले अन्य युवकों को रोक लिया गया था. यह खबर बाहर खड़े युवकों को मिलते ही तकरीबन 150 युवक प्लेटफार्म पर आ गए और वह अपने साथियों को बिना जुर्माना भरे छोड़ने की बात कहकर हंगामा करने लगे. इस दौरान अभ्यर्थी जबरदस्त नारेबाजी करते हुए उग्र हो गए. तभी अचानक भीड़ से कुछ युवकों ने गाली गलौज करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उन्होंने आगे बताया कि तुरंत मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई. लेकिन मौके पर कोई नहीं आया. टीसी एमपी सिंह ने ने बताया कि स्टेशन पर हंगामा होने के बावजूद मौके पर ना जीआरपी का कोई जवान आया और ना ही आरपीएफ. अगर समय रहते पुलिस आ जाती तो स्थिति को संभाला जा सकता था. वहीं अभ्यर्थियों से बचने के लिए रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस में दुबके रहे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
रेलवे अधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बवाल आरपीएफ के एक जवान की मिलीभगत से भर्ती के लिए आए युवकों ने किया है. इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाएगी. पथराव से खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. इसके अलावा और भी काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान हंगामे के बीच यात्रियों में हड़कंप मच गया.लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.