ETV Bharat / briefs

दारोगा को रिश्वत लेना पड़ा भारी, SSP ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

बुलंदशहर जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. थाने में तैनात दारोगा तफसील अहमद ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एक पक्ष से 4 लाख रूपए की मांग कर दी.

घटना की जानकारी देते एसपी.
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:12 PM IST

बुलंदशहर : जिले में एक दरोगा को लोगों से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया. मामला कोतवाली गुलावठी का है. जहां दो पक्षों में मारपीट के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर एक दारोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. जिसके बाद एसएसपी ने जांच का आदेश देते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

घटना की जानकारी देते एसपी.
undefined

बता दें गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव हरचना में दो पक्षों में ट्यूबवेल कनेक्शन के खंबे लगाने को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. जहां थाने में तैनात दारोगा तफसील अहमद ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एक पक्ष से 4 लाख की मांग कर दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किसी तरह से डेढ़ लाख दारोगा तक पहुंचा दिया. बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत विभाग के बड़े आलाधिकारियों से की.

मामले के सामने आने पर आलाधिकारियों ने शिकायत पर गम्भीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए. वहीं जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने गुलावठी थाने में ही दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. फिलहाल कार्रवाई की डर से आरोपी दारोगा थाने से फरार है.

undefined

बुलंदशहर : जिले में एक दरोगा को लोगों से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया. मामला कोतवाली गुलावठी का है. जहां दो पक्षों में मारपीट के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर एक दारोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. जिसके बाद एसएसपी ने जांच का आदेश देते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

घटना की जानकारी देते एसपी.
undefined

बता दें गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव हरचना में दो पक्षों में ट्यूबवेल कनेक्शन के खंबे लगाने को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. जहां थाने में तैनात दारोगा तफसील अहमद ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एक पक्ष से 4 लाख की मांग कर दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किसी तरह से डेढ़ लाख दारोगा तक पहुंचा दिया. बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत विभाग के बड़े आलाधिकारियों से की.

मामले के सामने आने पर आलाधिकारियों ने शिकायत पर गम्भीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए. वहीं जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने गुलावठी थाने में ही दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. फिलहाल कार्रवाई की डर से आरोपी दारोगा थाने से फरार है.

undefined
Intro:बुलंदशहर में आज एक दरोगा को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। अपने स्तर से जांच के बाद एसएसपी ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फरमान सुना दिया और वह भी उसी थाने में जिस थाने में दरोगा की तैनाती है । दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है, दरोगा पर आरोप है कि उसने रिश्वत वसूली के लिए पीड़िता के फोटो को गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने का वह दिखाया और भ्रष्टाचार के आरोप में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी दरोगा फिलहाल थाने से फरार है देखिए रिपोर्ट


Body:यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा तहसील अहमद की है, जिस पर दो पक्षों में मारपीट के मामले में एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।
दरअसल दरोगा तफसील अहमद बुलंदशहर के कोतवाली गुलावठी में तैनात है, और गुलावठी के गांव हरचना निवासी माया देवी ने ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए अप्लाई किया हुआ था जिसके बाद उसका कनेक्शन लगा, जिसके लिए खंभे लगाए जाने के दौरान पड़ोसी से किसी बात पर विवाद हो गया और मारपीट में माया देवी के परिजन घायल भी हुए परिजनों का आरोप है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर दरोगा के द्वारा भेजे गए एक दलाल के माध्यम से चार लाख रुपये की मांग की गयी,यही नहीं इस वसूली के लिए दरोगा ने बुजुर्ग महिला माया देवी के पोतों को थाने मेंभी सिर्फ इसलिए बिठाया गया क्योंकि वो रिश्वत नहीं दे पा रहे थे, और दवाब दबाव बनाने लगा किसी तरह बुजुर्ग महिला के परिजनों ने डेढ़ लाख रूपएकी व्यवस्था की और और रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम मांगी गई रकम के पर पहले एक लाख और फिर 50 हजार रुपये आउट दरोगा तक उसके गुर्गे लाल नाम के एक युवक के जरिये भेजे गए, इसके बाद जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो माया देवी ने जिले के आलाधिकारियों से शिकायत की जिस पर गम्भीरता दिखाते हुए जांच के बाद दरोगा के खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी ,जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान कमांडो प्रभाकर चौधरी ने अपनी तैनाती के पहले ही दिन अपने सभी मातहतों को नेक नियति से कार्य करने का पाठ पढाया था,साथ ही शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की भी पहले ही दिन चेतावनी दे दी थी,दरोगा के खिलाफ और वह भी उसी कोतवाली गुलावठी में ही जिसमे कि खुद दरोगा की तैनाती है,उसी थाने में दरोगा के खिलाफ मुकदमा लिख गया, जैसे ही दरोगा को ये जानकारी हुई दरोगा रफू चक्कर हो गया, फिलहाल दरोगा फरार है ।अफसरों का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, इस बारे में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि इस मामले में जांच कराई गई तो दरोगा दोषी पाया गया है। जिसके बाद गुलावठी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है फिलहाल पुलिस की मानें तो भ्रष्टाचार के आरोप में एक अन्य जो इसका गुर्गा था के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


Conclusion:फिलहाल इस घटना ने बेहतर पुलिसिंग की न सिर्फ कलई खोलकर रख दी है।काबिलेगौर है कि अभी हाल ही में नोएडा में भी एक घुसकर दरोगा को वहां के एसएसपी ने रिश्वत मांगने पर रंगेहाथों पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर
9213400888.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.