वाराणसी: जिले में फ्लैट रेट की वापसी को लेकर जहां एक तरफ बुनकर समाज के लोग अपने पावर लूम को बंद कर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं, तो वहीं अब कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने भी बुनकरों की इस समस्या को लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और बुनकरों की जन समस्या से अवगत कराया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की माने तो लगातार लॉकडाउन की वजह से वाराणसी में बुनकरों की स्थिति बद से बदतर हो गई है, वहीं अब सब्सिडी हटाए जाने के बाद सरकार इन पर और भी बोझ डाल रही है. ऐसे में यदि सरकार बिजली पर फ्लैट रेट हटाने का फैसला वापस नहीं लेती है तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
उत्तर प्रदेश में बुनकर 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ऐसे में बुनकरों की समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने सरकार पर गरीबों का दमन करने का आरोप लगाया था. वहीं, अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता भी बुनकरों की आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि बुनकरों को इस समय कामर्शियल रेट पर बिजली दी जा रही है, वहीं इसके पहले इनको घरेलू दर में बिजली दी जाती थी. इसी विषय को लेकर मामला गरम चल रहा है. पहले की तरह सस्ते रेट पर बिजली उपलब्ध कराने की मांग चल रही है.