ETV Bharat / briefs

लखीमपुर: लखीमपुर एसपी अचानक पहुंचीं कोतवाली, बिना ड्रेस देख महिला कांस्टेबल पर भड़कीं

लखीमपुर की एसपी पूनम सोमवार अचानक कोतवाली पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टॉफ और दारोगा को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

lakhimpur sp
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 9:34 AM IST

लखीमपुर: जिला की एसपी पूनम ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टॉफ और दारोगा को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. वही जब एसपी मुंशीआने में पहुंची तो एक महिला सिपाही बगैर ड्रेस में दिखी.एसपी ने तुरंत कांस्टेबल से पूछा कि तुम्हारी ड्रेस कहां है, यह सुन महिला सिपाही घबरा गई पर उसने बड़ी ही नम्रता से, जो कारण बताया एसपी बोलीं ठीक है.

लखीमपुर में एसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण.
undefined


लखीमपुर जिला एसपी पूनम दारोगा सोमवार अचानक कोतवाली पहुंची. इस दौरान मुंशीयाने में एक दीवान और एक महिला कांस्टेबल बैठी थी. एसपी को देखकर दोनों खड़े हो गए और सम्मान में सैल्यूट दागी. एसपी ने महिला कांस्टेबल को सादी वर्दी में देखा तो पूंछा कि तुम्हारी वर्दी कहां है और वर्दी क्यों नहीं पहनी. इस दौरान महिला सिपाही घबरा गई पर उसने वाजिब कारण बताया तो एसपी बोली ठीक है.

इसके बाद एसपी ने मालखाना, रिकार्ड रूम, कोतवाल केबिन सबका निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली की व्यवस्था देख एसपी ने शाबाशी दी. निरीक्षण में एसपी ने स्टॉफ गश्त रजिस्टर भी देखे. एसपी ने सबको शराब के खिलाफ अभियान सख्ती से चलाने के निर्देश दिए.

लखीमपुर: जिला की एसपी पूनम ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टॉफ और दारोगा को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. वही जब एसपी मुंशीआने में पहुंची तो एक महिला सिपाही बगैर ड्रेस में दिखी.एसपी ने तुरंत कांस्टेबल से पूछा कि तुम्हारी ड्रेस कहां है, यह सुन महिला सिपाही घबरा गई पर उसने बड़ी ही नम्रता से, जो कारण बताया एसपी बोलीं ठीक है.

लखीमपुर में एसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण.
undefined


लखीमपुर जिला एसपी पूनम दारोगा सोमवार अचानक कोतवाली पहुंची. इस दौरान मुंशीयाने में एक दीवान और एक महिला कांस्टेबल बैठी थी. एसपी को देखकर दोनों खड़े हो गए और सम्मान में सैल्यूट दागी. एसपी ने महिला कांस्टेबल को सादी वर्दी में देखा तो पूंछा कि तुम्हारी वर्दी कहां है और वर्दी क्यों नहीं पहनी. इस दौरान महिला सिपाही घबरा गई पर उसने वाजिब कारण बताया तो एसपी बोली ठीक है.

इसके बाद एसपी ने मालखाना, रिकार्ड रूम, कोतवाल केबिन सबका निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली की व्यवस्था देख एसपी ने शाबाशी दी. निरीक्षण में एसपी ने स्टॉफ गश्त रजिस्टर भी देखे. एसपी ने सबको शराब के खिलाफ अभियान सख्ती से चलाने के निर्देश दिए.

Intro:लखीमपुर- खीरी जिले के एसपी पूनम आज अचानक कोतवाली पहुंच गई । एसपी मुंशीआने में पहुंची तो एक महिला सिपाही बगैर ड्रेस में दिख गई। एसपी ने तुरत पूछा। कांस्टेबल हो तुम्हारी ड्रेस कहां है? यह सुन महिला सिपाही सकपका गई। पर उसने वाजिब कारण बताया तो एसपी ने कहा चलो ठीक है।
एसपी पूनम आज दरोगा और पुलिस स्टाफ को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर दिशानिर्देश देने कोतवाली पहुँचीं। एसपी पूनम ने सबको शपथ दिलाई। इसके बाद एसपी मुंशियाने पहुँच गईं।



Body:मुंशियाने में एक दीवान और एक महिला कांस्टेबल बैठी थी। एसपी को देखकर दोनों खड़े हो गए। सम्मान में सैल्यूट दागी। एसपी ने महिला कांस्टेबल को सादी वर्दी में देखा तो पूँछा महिला कॉन्स्टेबल हो। तुम्हारी वर्दी कहाँ है। क्यों नहीं पहनी। महिला सिपाही सकपका गई। पर बड़ी ही नम्रता से उसने जो कारण बताया एसपी बोलीं ठीक है। एसपी ने इसके बाद क्राइम नम्बर पूंछना शुरू किया। सिपाहियों ने जवाब दिया। तो शहर कोतवाल अशोक पाण्डेय ने मामला सम्भाला।


Conclusion:एसपी ने इसके बाद मालखाना,रेकार्ड रूम। कोतवाल केबिन सबको देखा। कोतवाली की व्यवस्था देख एसपी ने शाबाशी दी। पर कहा और सुधारिए। इसके बाद एसपी ने स्टाफ गश्त रजिस्टर भी देखे। सबको शराब के खिलाफ अभियान सख्ती से चलाने के निर्देश दिए।
----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.