हाथरस: शहर के प्राचीन दाऊजी महाराज के मंदिर के गुंबद से गुरुवार की दोपहर अचानक उसकी सुर्री गिर पड़ी. हालांकि, गनीमत यह रही कि, सुर्री किसी के ऊपर नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. उधर, लोगों ने इस मामले में पुरातत्व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मंदिर की सुर्री टूटकर नीचे गिरी
हाथरस के किला क्षेत्र में दाऊजी महाराज का प्राचीन मंदिर है. बीते 108 साल से इस मंदिर पर दाऊजी का लक्खी मेला लगता है. मंदिर पर रोज सुबह और शाम भक्तों की भीड़ जुटती है और भजन, कीर्तन होता है. गुरुवार को भक्तों के जाने के बाद मंदिर की सुर्री अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ेंं: यूपी में कोरोना के 25 नए मामले, आंकड़ा 7000 पार
मंदिर के पुजारी अजय चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह जब वह निकल कर आए थे तब सुर्री हिल रही थी. पुजारी ने कहा कि, ब्रज के राजा दाऊजी महाराज की कृपा की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई. उधर, श्रद्धालु मंदिर की सुर्री के गिरने को लेकर पुरातत्व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस ऐतिहासिक किला क्षेत्र और मंदिर को संरक्षित करने की जरूरत है.