रामपुर: पुलवामा की घटना के विरोध में गुस्साएं लोगों ने रामपुर में आंतकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रामपुर बरेली गेट स्थित कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय पर आतंकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पुतला फूंका गया. बाद में शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता ऐसे लोग इंसानियत के नाम पर दाग हैं. सीमा पार बैठकर कुछ कायर लोग जिस तरह दीन के नाम पर बेगुनाह लोगों का कत्लेआम कर रहे हैं, वह यह याद रखे कि उनकी रुसवाई न सिर्फ दुनिया में होगी बल्कि आखिर में उन्हें इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान की हुकूमत को ऐसे लोगों को अपनी धरती पर पनहा नहीं देना चाहिए जो लोग न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि उनके अपने देश पाकिस्तान के लिए भी बड़ा खतरा हैं. ऐसे लोग कभी पेशावर के स्कूल में मासूम बच्चों को मारते हैं तो कभी हिंदुस्तान में बेकसूरों की जान लेते हैं. लिहाजा पुलवामा की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. हिंदुस्तान में 42 शहीद जवानों के परिवारों की तकलीफों की भरपाई कभी नहीं हो सकती, लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में शहीद और घायल परिवारों के साथ है.