देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. एक मरीज का हाल-चाल पूछकर लौट रहे लोगों की गाड़ी एक खड़े ट्रक में घुस गई. इससे उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. मृतकों में चाचा-भतीजा समेत यहां तैनात एक बंदी रक्षक का बेटा भी शामिल है.
खड़े ट्रक में घुसी कार
- तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, इससे छह लोगों की मौत हो गई.
- इस घटना में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
- घटना देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम बैरौना के समीप सोनूघाट-बरहज मार्ग की है.
- इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
- देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम बहोर के रामबली के परिवार में किसी की तबीयत खराब थी, रामबली जेल के पास विद्या सागर के धर्मकांटा पर कार्य करता है.
- कर्मचारी की पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते विद्या सागर के परिवार के लोग देखने के लिए उसके घर गए थे.
- कार में सात लोग सवार थे. मरीज का हाल लेने के बाद आधी रात को कार से लौट रहे थे, अभी वह बैरौना के पास पहुंचे थे कि खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई और कार में सवार लोग उसी में दब गए.
- आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने ओमप्रकाश यादव व उसके भतीजे को मृत घोषित कर दिया.
- घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मदनपुर निवासी रामवृक्ष घायल हो गया. इसका इलाज चल रहा है. हालत गंभीर बताई जा रही है.
इनकी हुई है मौत
- ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व. रामायण यादव निवासी दानोपुर सदर कोतवाली
- राकेश यादव पुत्र विद्यासागर निवासी दानोपुर सदर कोतवाली
- संतोष सिंह निवासी नंदानगर गोरखपुर
- शशांक मणि पुत्र भोला नाथ मणि निवासी बस्ती, हाल मुकाम जिला कारागार देवरिया
- अनिल श्रीवास्तव पुत्र शिवनरेश निवासी कठिनइया सदर कोतवाली
- अच्छे लाल पुत्र रामविलास निवासी भेड़ार थाना आंदर जिला सिवान बिहार
गुरुवार देर रात 12 बजे दानोपुर निवासी राकेश यादव के रिश्तेदार बहोर गांव के रामबली, गोरखपुर में अपना इलाज कराकर देवरिया लौट रहे थे. उन्हीं को देखने सभी लोग जा रहे थे. खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बैरौना चौराहे के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इसमें 6 लोगो की मौत हो गई और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
-शिष्य पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक