महराजगंज: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 6 और प्रवासी कामगारों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सभी को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आईशोलेसन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.
सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. इन सभी लोगों के सैंपल 22 मई को जांच के लिए भेजे गए थे. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक व्यक्ति कटहरा महराजगंज, चार व्यक्ति ग्राम मिश्रौलिया मिठौरा तथा एक व्यक्ति परसौनी बुजुर्ग घुघली का रहने वाला है. ये सभी प्रवासी कामगार दिल्ली से लौटकर आये हैं. इन प्रवासी मजदूरों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वासथ्य विभाग इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है.
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है. जिले में सोमवार को कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई. जबकि, जिले में अब तक कुल 44 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से एक की मौत हो गई है और 13 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.