बरेली: जिले के आईएमए हॉल में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात-
- भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
- पहले और दूसरे चरण के चुनाव में 2014 जैसे इतिहास दोहराने की कही बात.
- आजम खान ने एक महिला का अपमान किया है.
- गंभीर अपराध होता है किसी महिला के अंग वस्त्र के बारे में बात करना.
- मीडिया में बने रहने के कारण नौटंकी करते हैं सिद्धू.
- सिद्धू पाकिस्तान गया तो झप्पी मार ली, बिहार में मुसलमानों को पप्पी मार ली.
- पहले चरण में कुछ लोग विपक्ष में बौखलाए थे, अब देखना है कि और कौन बौखलायेगा.
सिद्धू मीडिया में बहुत दिनों तक नहीं रहे तो इसलिए वो पाकिस्तान गए और झप्पी मार ली. यहां आए तो बिहार गए तो मुस्लिमों को पप्पी मार ली. मीडिया में बने रहने के कारण इस प्रकार की नौटंकी कर लेते हैं.
सिद्धार्थ नाथ, स्वास्थ्य मंत्री