मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शहीद के परिजनों से मिलने उनके घर गांव बरारी पहुंचे. यहां ऊर्जा मंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि देकर शहादत को नमन किया. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द ही न्याय दिलाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने शहीदों के परिजनों के एक-एक करोड़ रुपये, आश्रितों को असाधरण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया.
शनिवार को ऊर्जा मंत्री कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए कॉन्स्टेबल श्री जितेंद्र पाल सिंह के परिजनों से मिलने मथुरा में उनके गांव बरारी पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शहीदों के हत्यारों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शहीद जवानों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना बलिदान दिया है. पुलिसकर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. इनके आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोबारा कोई अपराधी ऐसा कदम उठाने की हिम्मत न करे. उन्होंने कहा कि शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके साथ ही आश्रितों को असाधरण पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.
बता दें कि 3 जुलाई को पुलिस कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ में पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि सात जवान घायल हैं. इसके बाद से यूपी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है.