चंदौली: दीनदयाल नगर में सुबह लाल बहादुर शास्त्री कटरा स्थित दुकान का बारजा अचानक भरभराकर गिर गया. गनीमत यह रही की घटना सुबह लगभग 6 बजे हुई, जिससे किसी भी व्यक्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे के बाद लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. ईओ ने बताया कि जल्द ही मलबा को हटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, लाल बहादुर शास्त्री कटरा में दो मंजिल मार्केट है. बारजा सुबह लगभग 6 बजे अचानक भरभराकर गिर गया. अचानक हुई इस घटना को देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए. क्योंकि एलबीएस कटरे में सबसे चौड़ा और मुख्य मार्ग वही है, जहां बाहर का बारजा गिरा है.
लोगों का कहना है कि सुबह दुकाने बंद थी. जब बाजार खुल जाता है तो इस मार्ग पर सबसे ज्यादा आवागमन होता है. इसके कारण किसी भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पिछले चेयरमैन के कार्यकाल में दुकानों की मरम्मत की गई, जिसके बाद मरम्मत के नाम पर बारजे का वजन और भी बढ़ा दिया गया. इससे क्षतिग्रस्त होने की संभावनाएं बढ़ गई थी. कई बार इसकी शिकायत के बावजूद नगरपालिका का कोई भी सक्षम अधिकारी देखने तक नहीं आया.
तमाम शिकायतों के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नहीं लिया. ऐसे में अचानक बारजे का गिरना यह बताने के लिए काफी है की नगर पालिका प्रशासन सिर्फ टैक्स वसूलने में जुटी है. आम जनमानस की सुरक्षा और संरक्षा पर उसका किसी भी तरह से ध्यान है. वहीं घटना के घंटों बाद भी सूचना मिलने पर नगर पालिका का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर आकर मामले का संज्ञान लेना भी मुनासिब न समझा. इसके कारण दुकानदारों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है.
एलबीएस कटरे में दुकान का बारजा गिर गया है. जल्द ही मलबा हटाकर मरम्मत का काम कराया जाएगा. साथ ही इसके जीर्णोद्धार के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा. शासन से धन अवमुक्त होते ही कार्रवाई की जाएगी.
- कृष्ण चंद्र, ईओ