लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी की तारीफ की, लेकिन अन्य मंत्रियों और अफसरशाही को निकम्मा करार दिया.
क्या बोले शिवपाल यादव
- लोकसभा चुनाव में पार्टी को एक भी सीट न मिलने का कोई मलाल नहीं है. हम 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं.
- इन चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं और हम आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएंगे.
- योगी आदित्यनाथ ईमानदार आदमी हैं, लेकिन नौकरशाही ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर रखा है.
- एसी में बैठने और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने के कल्चर ने प्रदेश की स्थिति को बिगाड़ दिया है.
- नौकरशाह अब क्षेत्र में निकलते ही नहीं है तो फिर विकास कार्य कैसे होंगे.
- एसी में बैठकर पुलिस अधिकारी अपराध पर लगाम नहीं लगा सकते हैं.
- हम अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.
- सपा से कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा. प्रसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी.