ETV Bharat / briefs

महाशिवरात्रि स्पेशल: काशी में देखिए मॉडर्न महादेव, सेल्फी फीवर में डूबे भगवान विष्णु! - काशी में महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि के मौके पर काशी में भगवान महादेव मॉडर्न अवतार में नजर आए. बारात से पहले महादेव ने अपनी सेल्फी ली. वहीं, सुदर्शनधारी विष्णु भी सेल्फी फीवर में डूबे दिखाई दिए. यहां पिछले 18 सालों से महाशिवरात्रि पर बाबा भोले की बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकाली जा रही है.

महाशिवरात्रि स्पेशल
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 5:11 PM IST

वाराणसी: काशी के कण-कण में शंकर हैं. काशी कितनी भी आधुनिक हो जाए, महादेव को दूर नहीं किया जा सकता. मगर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि काशी के साथ अब महादेव आधुनिक हो गए हैं.

महाशिवरात्रि स्पेशल

महादेव की आधुनिकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महाशिवरात्रि के मौके पर मॉडर्न महादेव बारात से पहले अपनी सेल्फी लेते नजर आए. शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर से निकलने वाली महादेव की बारात में लाखों-करोड़ों देवी-देवता अपने प्रभु के साथ नाचते गाते उनकी खुशी में शरीक होते नजर आ रहे हैं.

वहीं महादेव भी अपनी खुशी जाहिर करते नहीं थक रहे हैं. यही नहीं, महादेव की बारात में खुद सुदर्शनधारी विष्णु भी सेल्फी फीवर में डूबे नजर आए. यहां पिछले 18 सालों से महाशिवरात्रि पर बाबा भोले की बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकाली जा रही है.

वाराणसी: काशी के कण-कण में शंकर हैं. काशी कितनी भी आधुनिक हो जाए, महादेव को दूर नहीं किया जा सकता. मगर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि काशी के साथ अब महादेव आधुनिक हो गए हैं.

महाशिवरात्रि स्पेशल

महादेव की आधुनिकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महाशिवरात्रि के मौके पर मॉडर्न महादेव बारात से पहले अपनी सेल्फी लेते नजर आए. शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर से निकलने वाली महादेव की बारात में लाखों-करोड़ों देवी-देवता अपने प्रभु के साथ नाचते गाते उनकी खुशी में शरीक होते नजर आ रहे हैं.

वहीं महादेव भी अपनी खुशी जाहिर करते नहीं थक रहे हैं. यही नहीं, महादेव की बारात में खुद सुदर्शनधारी विष्णु भी सेल्फी फीवर में डूबे नजर आए. यहां पिछले 18 सालों से महाशिवरात्रि पर बाबा भोले की बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकाली जा रही है.

Intro:वाराणसी। काशी के कण कण में शंकर है। काशी कितनी आधुनिक हो जाए शंकर को दूर नहीं किया जा सकता। हाँ लेकिन महादेव काशी के साथ बदलते बदलते खुद आधुनिक जरूर हो सकते हैं और हमारे आधुनिक महादेव अब सेल्फी महादेव भी होते नजर आ रहे हैं।


Body:VO1: शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर से निकलने वाली महादेव की बारात में लाखों करोड़ों देवी देवता अपने प्रभु के साथ नाचते गाते उनकी खुशी में शरीक होते नज़र आ रहे हैं। तो वही महादेव भी अपनी खुशी जाहिर करते नहीं थक रहे हैं। काशी के ये मॉडर्न महादेव अपनी बारात से पहले अपनी सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं। और यही नही अपने महादेव की बारात में खुद सुदर्शनधारी विष्णु भी सेल्फी फीवर में डूबे नज़र आए। महाशिवरात्रि पर पिछले 18 साल से बाबा बोलर की बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकली जा रही है और कई जगहों की महादेव की झाकियां भी इस बरत्वमे देखने को मिलती हैं।

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.