अयोध्या:29 मार्च को अयोध्या में प्रियंका गांधी के दौरे के ठीक एक दिन पहले वसीम रिजवी का प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करना अब धीरे-धीरे एक गंभीर प्रकरण बनता जा रहा है. इस मामले में वसीम रिजवी पर जहां एफआईआर कराने को लेकर थाने में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज की है.
वहीं पूर्व सांसद और नेता निर्मल खत्री ने अब वसीम रिजवी के इस बयान को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. निर्मल खत्री ने कहा कि वसीम रिजवी को शिया वक्फ बोर्ड का चेयरमैन भाजपा की सरकार ने ही बनाया है. उनकी जुबानी भाजपा की देन है. भाजपा ने ही वसीम रिजवी से प्रियंका गांधी पर कमेंट करवाया है. अतः हमारी मांग है कि भाजपा इस मामले पर सामने आकर के माफी मांगे और वसीम रिजवी को बर्खास्त किया जाए.
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और फैजाबाद के सांसद रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री ने वसीम रिजवी के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. निर्मल खत्री ने भाजपा से माफी की मांग की है और वसीम रिजवी पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2828995_630_019fe0a5-32ed-40c5-b3c3-62a1b845575a.png)
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री ने इस पर भारतीय जनता पार्टी को अपना पक्ष साफ करने को कहा है. निर्मल खत्री ने कहा कि वसीम रिजवी इस तरह की बातें खुद से नहीं कह रहे हैं. उनसे कहवाया जा रहा है लेकिन मैं नहीं समझता कि वसीम रिजवी इतने गंभीर पद पर बैठकर ऐसी बातें करते होंगे और अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें अपने घर की मां-बहन, बेटी और बहू का ध्यान रखना चाहिए. यह पूरी तरह से अशोभनीय टिप्पणी है. उन्हें समाज से भी माफी मांगनी चाहिए. उनकी इस तरह की बयानबाजी से महिलाओं को लेकर भाजपा कितनी गंभीर है यह साफ नजर आ रहा है.
दरअसल बुधवार को अयोध्या दौरे पर आए वसीम रिजवी ने कहा था, 'वो प्रियंका गांधी बहुत खूबसूरत हैं, यदि वह पहले आई होतीं तो मैं उन्हें अपनी फिल्म में जफर खान की बहू का रोल दे देता'.