शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन पाताल चला रही है. जनपद में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस कार्रवाई करने के मूड में है. पुलिस ने शनिवार की रात से पूरे जनपद में बदमाशों की धर-पकड़ के लिए ऑपरेशन पाताल चलाया, जिसके तहत रविवार की शाम तक 86 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद
जिले में दहशत फैलाने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन पाताल चल रहा है, जिसके तहत पुलिस ने 86 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी संख्या में कट्टे, तमंचे और अवैध बंदूकें सहित भारी तादाद में कारतूस भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक एस चन्नपा ने जिले के सभी थानों में एक साथ ऑपरेशन पाताल चलाने का आदेश दिया था. इस ऑपरेशन के तहत ऐसे गुंडे और अपराधियों को तलाश कर गिरफ्तार करना था जो इलाके में आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. पुलिस की कई टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके जिले के कोने-कोने से 86 बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से 91 कट्टे तमंचे,अवैध बंदूकें और 231 कारतूस बरामद किए गए हैं.
ऑपरेशन पाताल आगे भी रहेगा जारी-पुलिस
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी बदमाश अवैध असलहों के बल पर जिले में छुट-पुट घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, लेकिन ऑपरेशन पाताल के जरिए एक-एक बदमाश को खोज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से गुंडों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.