मथुरा: कश्मीर के बडगाम में बुधवार को एयर फोर्स का चॉपर क्रैश होने से मथुरा के लाल पंकज सिंह शहीद हो गये. शहीद पंकज सिंह मांट तहसील के जरेलिया गांव के रहने वाले थे. गुरुवार की देर शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा.
शुक्रवार की सुबह 11 बजे शहीद को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. जिला प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेस-वे के बाजना कट के पास पांच सौ मीटर जमीन चिह्नित कर ली है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
शहीद के परिवार वाले भी जिला प्रशासन द्वारा दी गई सरकारी जमीन पर रजामंद हो गए हैं. शहीद पंकज सिंह के पैतृक गांव में लोगों का तांता लगा हुआ है. सांत्वना देने के लिए हजारों की संख्या में आस-पास के लोग पहुंच रहे हैं.