सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश में गुरूवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ अचानक ओला वृष्टि होने से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, वहीं तापमान में भी गिरावट आई है. तापमान गिरने से ठंड बढ़ने के आसार बन गया है. वहीं ओले पड़ने से किसानों की फसल को नुकसान हो सकता है.
आपको बता दें कि पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश होने से जहां तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं ओला वृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सुबह से हो रही बारिश से गेंहू और सरसों की फसल को जितना फायदा होने वाला है, उससे ज्यादा ओला वृष्टि से नुकसान हुआ है.
गुरूवार को दोपहर अचानक बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि से तापमान में भी गिरावट आई है. ओला वृष्टि से जनपद सहारनपुर में ठिठुरन बढ़ गई है. बसंत पंचमी के बाद हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों के भारी भरकम ऊनी कपड़े निकालने को मजबूर कर दिया है.