वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. दौरे के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक तरफ जहां आज प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उनकी गाड़ियों के काफिले को सड़क पर उतारकर रिहर्सल कराई गई. वहीं विश्वनाथ कॉरिडोर समय हस्तकला संकुल को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है जिसके तहत आम लोगों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस बार 6000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है जो विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर और हस्तकला संकुल में सिक्योरिटी संभालेंगे. इसके अलावा विश्वनाथ मंदिर में मौजूद लगभग 3000 से ज्यादा सुरक्षा बल के जवान गलियों और कॉरिडोर की सुरक्षा अपनी ड्यूटी के अनुसार संभाले रहेंगे. यानी कुल मिलाकर बात की जाए तो लगभग 9 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती इस बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक कल सुबह लगभग 8:45 पर प्रधानमंत्री वाराणसी आ जाएंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के साथ ही वह सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही सीधे पहुंचेंगे विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परिसर में. भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला रखने के लिए जिन 5 ईंटों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधारशिला के रूप में रखना है इन्हें खास तौर पर तैयार कराया गया है. जिस पर श्री विश्वनाथ धाम लिखा हुआ है.
स्पेशली तैयार हुई है यह ईंट प्रशासन के पास आ चुकी है और इनको एसपीजी की निगरानी में रखवा दिया गया है. इसके अतिरिक्त विश्वनाथ मंदिर से लेकर ललिता घाट तक कॉरिडोर का जो इलाका है वहां पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. कुछ घर अभी ऐसे हैं जो कॉरिडोर के तहत खरीदा नहीं जा सके हैं जिन पर सफेद रंग का प्लास्टिक लगा कर इन को कवर किया गया है. सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जा रही है.