महोबा : जिले में उपजिलाधिकारी के अर्दली का शव तहसील परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सुसाइड नोट में एसडीएम पर चोर कहने का आरोप लगाने से आहत होकर फांसी लगाने की बात लिखी गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर का है.
- कुलपहाड़ एसडीएम देवेंद्र सिंह के अर्दली इलाही बख्श का शव एसडीएम चैम्बर के सामने ही संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिलने से आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को पेंट की जेब से सुसाइड नोट मिला. इसमें लिखा गया है कि एसडीएम देवेंद्र सिंह ने उन्हें चोर कहा है इस बात से आहत होकर जान देने जा रहा हूं.
- अर्दली की मौत पर वकीलों और परिजनों ने तहसील परिसर में जमकर हंगामा काटा और जाम लगा कर घटना की जांच की मांग करने लगे.
- पुलिस अधीक्षक ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
- इलाही बख्श का जुलाई माह में रिटायरमेंट होना था.
कुलपहाड़ एसडीएम के अर्दली का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है. सुसाइड नोट जो मिला है उसको पढ़ना मुश्किल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक