वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को आज सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर यादव की याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब तेज बहादुर यादव पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
तेज बहादुर यादव ने अपना नामांकन खारिज हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग से जानकारी मांगी थी. वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने मामले पर बहस की और आज चुनाव आयोग की तरफ से जानकारी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका खारिज कर दी. याचिका खारिज होने के बाद तमाम तरह की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
हालांकि तेज बहादुर अभी भी पीएम मोदी पर हमलावर हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर यादव की याचिका खारिज कर दी है. अब यह देखने वाली बात होगी कि तेज बहादुर का अगला कदम क्या होगा. इन सबके बीच यह साफ हो गया है कि जिस मंसूबे के साथ तेज बहादुर वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आये थे, उनको पहले चुनाव आयोग की तरफ से और फिर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तगड़ा झटका लगा है. अब तेज बहादुर यादव वाराणसी में समाजवादी पार्टी की वर्तमान प्रत्याशी शालिनी यादव का साथ देकर पीएम मोदी को करारा जवाब देने की बात कर रहे हैं.