बरेली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. जिले के लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है और वह बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में बरेली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार ने बीबीएल स्कूल में अपना वोट डाला. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.
केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उन्होंने जो काम किया है उससे देश का सभी मतदाता संतुष्ट है और वह चाहता है कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार को मौका मिले. उन्होंने कहा कि 2014 में केवल मोदी के नाम से वोट मिला था इस बार नाम और काम दोनों के आधार पर वोट मिलेगा.
हर जगह बीजेपी दिखाई दे रही
उन्होंने कहा कि हमें जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक लोकसभा चुनाव में हर जगह बीजेपी ही दिखाई दे रही है. विरोधी खेमे के पास कुछ नहीं बचा है और 23 मई को सब साफ हो जाएगा.
हर बूथ पर मतदाताओं की दिखी भारी भीड़
वहीं बात चुनाव की करें तो सुबह से हर बूथ पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है. लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर मतदान कर रहे हैं. हर आयु के लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.