रामपुर: नामांकन के आखिरी दिन प्रसपा के संजय सक्सेना और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाने वाली समीना बी सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रामपुर में आज नामांकन का आखरी दिन था और आज कई उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन भरा. शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उम्मीदवार संजय सक्सेना ने अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद संजय सक्सेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे साथ रामपुर की जनता का आशीर्वाद है. ये वही मायें और बहनें हैं जिन पर नोट बन्दी के दौरान बैंकों की लाइन में लाठी-डंडे बरसाये गए थे.
वहीं तीन तलाक पीड़िता की आवाज उठाने वाली समीना बी ने अपना निर्दलीय नामांकन किया. उन्होंने कहा उनके सामने काफी बड़ी ताकते चुनाव के मैदान में हैं, लेकिन खुदा से बड़ी कोई ताकत नहीं है. जब मैंने तीन तलाक का मुद्दा उठाया था तब भी में अकेली थी. उन्होंने आजम खान पर वार करते हुए कहा कि वह 9 बार विधायक रहे. जनता को हिसाब दे उन्होंने क्या करा. जितने भी उनके पास फंड आता है वह जनता के बीच में क्यों नहीं शो करते हैं.