आगराः जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा नगर निगम ने महापौर नवीन जैन के निर्देश पर शहर में बड़े स्तर पर 3 मई से 13 मई तक सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. इस अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई. इस अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों, अस्पतालों के आसपास नगर निगम की मशीनों से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
यहां हुआ सैनिटाइजेशन
सोमवार को बल्केश्वर चौराहा, अग्रवन से बल्केश्वर मंदिर तक, बल्केश्वर चौराहे से चांदनी चौक तक, टीले वाले न्यू आदर्श नगर कावेरी कुंज, जी ब्लॉक आदि में सैनिटाइजेशन हुआ.
यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, 7 लोग घायल
कब कहां होगा सैनिटाइजेशन
- 4 मई को भगवान टॉकीज, दयालबाग, नगला पदी स्वामी बाग तक आदि.
- 5 मई को खंदारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर संजय पैलेस, वजीरपुरा, हरी पर्वत चौराहा से दिल्ली गेट, बाग फरजाना, मदिया कटरा से लोहा मंडी चौराहा.
- 6 मई को जगदीश पुरा बाजार ,बोदला बाजार और आसपास के इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
- 7 मई को प्रतापपुरा नामनेर चौराहा, छीपीटोला ,बालूगंज ,बाराखंबा ,खेरिया मोड़ ,अर्जुन नगर तक काम होगा.
- 10 मई को ताज गंज बाजार ,शहीद नगर ,उखर्रा राजपुर चुंगी, मधु नगर चौराहा पर सैनिटाइज किया जाएगा.
- 11 मई को रामबाग, ट्रास यमुना कोलॉनी के समस्त बाजार, सती नगर, हाथ रस रोड पर सैनिटाइज किया जाएगा.