लखनऊ: समाजवादी पार्टी की महिला सभा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित होकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान महिला सभा ने केंद्र सरकार से पाक समर्थित आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
महिला सभा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा समेत अन्य महिलाओं ने शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि आतंकवादी नीतियों की वजह से भारतीय उप महाद्वीप में अशांति बनी हुई है और पाकिस्तान की जमकर निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों कि मदद करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.