बांदाः बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने फीस बढ़ोतरी न किए जाने और गरीबों छात्रों की फीस को माफ करने की मांग की है.
बुधवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फीस में बढ़ोतरी किए जाने का विरोध किया. साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने फीस बढ़ोतरी न किए जाने की मांग की.
समाजवादी छात्र सभा के नेता ओमनारायण त्रिपाठी ने बताया कि बुंदेलखंड एक पिछड़ा क्षेत्र है, जहां पर लोग लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से परेशान है. ऐसे परिस्थिति में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने फीस बढ़ोतरी की है. इसी के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है. इसमें फीस वृद्धि न किए जाने की मांग की गई है. साथ ही गरीब छात्रों की फीस को माफ करने की भी मांग की गई है.