ETV Bharat / briefs

ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पहले ही उठा लेना चाहिए था सख्त कदम : साध्वी निरंजन - फिर एक बार मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले देश के सभी राज्यों में एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. एग्जिट पोल के लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन का कहना है कि एक बार फिर पूर्ण बहुमत से देश में मोदी सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ यूपी सरकार को पहले कड़ा कदम उठाना चाहिए था.

केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन.
author img

By

Published : May 20, 2019, 4:58 PM IST

Updated : May 20, 2019, 5:23 PM IST

कानपुर देहात: लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. 2019 के नतीजों से एग्जिट पोल ने साफ कर दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार. एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर बीजेपी पुर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. इसी सिलसिले में हमारे संवाददाता हिमांशु शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खास बातचीत की.

एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देतीं साध्वी निरंजन.


केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा-

  • मीडिया में जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, उससे कई गुना ज्यादा सीटें ला रही है बीजेपी.
  • केंद्र और प्रदेश सरकार का काम जमीनी स्तर पर दिख रहा है.
  • शौचालय, गरीबों को आवास, गैस-सिलेंडर चूल्हा और मुफ्त में लाईट कनेक्शन दी गई.
  • जनता के अंदर ही अंदर रुझान है कि मोदी जी एक बार फिर आये.
  • मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सरकार फिर से बनेगी.
  • उत्तर प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा.
  • सपा-बसपा में अकेले लड़ने की छमता नहीं थी, इसलिए मिलकर लड़े फिर भी बीजेपी की यूपी में अच्छी सीटे आ रही है.
  • ओम प्रकाश राजबर को गढबन्धन का धर्म निभाना चाहिए था.
  • ओम प्रकाश राजभर को दो-तीन जनपदों को छोड़कर कोई जानता नहीं था.
  • बीजेपी के कारण उनकी आज पहचान बनी.
  • जब से उत्तर प्रदेश में राजभर मंत्री बने हैं तब से बीजेपी के खिलाफ बोलना ये गठबंधन का धर्म नहीं कहता है. पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के साथ जो आज किया वो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था.

कानपुर देहात: लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. 2019 के नतीजों से एग्जिट पोल ने साफ कर दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार. एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर बीजेपी पुर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. इसी सिलसिले में हमारे संवाददाता हिमांशु शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खास बातचीत की.

एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देतीं साध्वी निरंजन.


केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा-

  • मीडिया में जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, उससे कई गुना ज्यादा सीटें ला रही है बीजेपी.
  • केंद्र और प्रदेश सरकार का काम जमीनी स्तर पर दिख रहा है.
  • शौचालय, गरीबों को आवास, गैस-सिलेंडर चूल्हा और मुफ्त में लाईट कनेक्शन दी गई.
  • जनता के अंदर ही अंदर रुझान है कि मोदी जी एक बार फिर आये.
  • मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सरकार फिर से बनेगी.
  • उत्तर प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा.
  • सपा-बसपा में अकेले लड़ने की छमता नहीं थी, इसलिए मिलकर लड़े फिर भी बीजेपी की यूपी में अच्छी सीटे आ रही है.
  • ओम प्रकाश राजबर को गढबन्धन का धर्म निभाना चाहिए था.
  • ओम प्रकाश राजभर को दो-तीन जनपदों को छोड़कर कोई जानता नहीं था.
  • बीजेपी के कारण उनकी आज पहचान बनी.
  • जब से उत्तर प्रदेश में राजभर मंत्री बने हैं तब से बीजेपी के खिलाफ बोलना ये गठबंधन का धर्म नहीं कहता है. पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के साथ जो आज किया वो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था.
Intro:Date- 20-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP SADHVI नाम की 1 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर- लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरण के चुनाव सफलता पूर्वक हो चुके है .... और भारत देश के सभी राज्यो को मिलाकर एग्जेक्ट पोल भी आना सुरु हो गया है इस दौर में अगर बात करे तो एग्जेक्ट पोल की तो हमारी टीम E TV भारत ने की केन्द्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खाश बात चीत आखिरकार मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे एग्जेक्ट पोल पर क्या है भारत सरकार की मंत्री की राये और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर की पहचान बनी बीजेपी तो देखे स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ ETV भारत पर.......

फाईल NAME- 1 2 1 - केन्द्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति CNP SADHVI


Body:वी0ओ0- वही केन्द्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की माने तो etv भारत की खाश बात चीत में कहा कि जो मीडिया में एग्जेक्ट पोल दिखाया जा रहा है उससे कई गुना जादा आएगी बी जे पी की सीटे क्योंकि जो भी काम हुए है जमीनी स्तर पर जैसे शौचालय गरीबो को आवास व गैस सिलेंडर चूल्हा व मुफ्त में लाईट कनेक्शन व बहुत से भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गए है जिसके चलते एक बार फिर जनता का अंदर ही अंदर रुझान है कि मोदी जी एक बार फिर आये.... केन्द्री मंत्री जी की माने तो इस बार मोदी जी के नेतृत्व में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेगे और सरकार फिर से बनेगी.... तो वही सूबे में महा गढबन्धन को लेकर सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा और सपा बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि अकेले लड़ने की छमता नही थी इस लिए मिलकर लड़े फिर भी बी जे पी की उत्तर प्रदेश में अच्छी सीटे आ रही है ।


Conclusion:वी0ओ0- तो वही उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर के सवालों पर केन्द्री मंत्री ने कहा कि गढबन्धन का धर्म निभाना चाहिए था ओमप्रकाश राजभर को साध्वी निरंजन ज्योति की माने तो दो तीन जनपदों को छोड़कर के उन्हें कोई जानता भी नही था और भारती जनता पार्टी के कारण उनकी आज पहचान बनी जब से उत्तर प्रदेश में राजभर मंत्री बने तब से भारती जनता पार्टी के खिलाफ बोलना ये गढबन्धन का धर्म नही कहता है मंत्री जी की माने तो जो अब बी जे पी पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के साथ किया वो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था ।
Last Updated : May 20, 2019, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.