कानपुर देहात: लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान होने के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. 2019 के नतीजों से एग्जिट पोल ने साफ कर दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार. एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर बीजेपी पुर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. इसी सिलसिले में हमारे संवाददाता हिमांशु शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से खास बातचीत की.
केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा-
- मीडिया में जो एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, उससे कई गुना ज्यादा सीटें ला रही है बीजेपी.
- केंद्र और प्रदेश सरकार का काम जमीनी स्तर पर दिख रहा है.
- शौचालय, गरीबों को आवास, गैस-सिलेंडर चूल्हा और मुफ्त में लाईट कनेक्शन दी गई.
- जनता के अंदर ही अंदर रुझान है कि मोदी जी एक बार फिर आये.
- मोदी जी के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सरकार फिर से बनेगी.
- उत्तर प्रदेश में भी अच्छा प्रदर्शन रहेगा.
- सपा-बसपा में अकेले लड़ने की छमता नहीं थी, इसलिए मिलकर लड़े फिर भी बीजेपी की यूपी में अच्छी सीटे आ रही है.
- ओम प्रकाश राजबर को गढबन्धन का धर्म निभाना चाहिए था.
- ओम प्रकाश राजभर को दो-तीन जनपदों को छोड़कर कोई जानता नहीं था.
- बीजेपी के कारण उनकी आज पहचान बनी.
- जब से उत्तर प्रदेश में राजभर मंत्री बने हैं तब से बीजेपी के खिलाफ बोलना ये गठबंधन का धर्म नहीं कहता है. पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर के साथ जो आज किया वो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था.