इटावा: शहर में जलभराव एक बड़ी समस्या रही है. इसको लेकर नगर पालिका परिषद पर हमेशा उंगलियां उठती रही हैं. सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शहर में पांच नाले बनवाए थे. लेकिन खराब लेवल के कारण नाले कारगर साबित नहीं हुए. इसके बाद नगर विकास मंत्रालय के सहयोग से सरिता भदौरिया ने नगर पालिका परिषद के द्वारा सीएनडीएस विभाग को शहर का लेवल ठीक करने की जिम्मेदारी दी. गुरुवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने इसका निरीक्षण किया.
जल्द मिलेगी समस्या से निजात
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि इटावा की जो बसावट ऊंचा-नीचा है. यही वजह है कि जलभराव हमेशा ही यहां एक समस्या बना रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में वृहद स्तर पर 100 किलोमीटर रनिंग नाले बनाए जाएंगे. इससे शहर में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या सामने नहीं आएगी. इसके लिए सीएनडीएस विभाग को दस लाख रुपए स्वीकृत भी कर दिए गए हैं.