जौनपुर: मछली शहर सुरक्षित लोकसभा सीट पर जहां बसपा ने त्रिभुवन राम को प्रत्याशी उतारा है, तो वहीं भाजपा ने बसपा से भाजपा में शामिल हुए बी.पी. सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. मछली शहर के 15 प्रत्याशियों में बसपा के त्रिभुवन राम सबसे अमीर प्रत्याशी है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के बी.पी सरोज हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति ढाई करोड़ रुपए दर्शाई है.
छठे चरण में होने वाले चुनाव में अब चुनाव प्रचार के लिए केवल एक हफ्ता शेष रह गया हैं. वहीं प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी है. 2014 में जौनपुर और मछली शहर दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का अपना कब्जा जमाया था लेकिन इस बार दोनों सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने अपने नामांकन पत्र में 6 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति दर्शाई है, जबकि उन पर एक करोड़ रुपए का ऋण और एक मुकदमा भी चल रहा है. जिस पर उन्हें हाई कोर्ट से स्टे मिला हुआ है.
जौनपुर जिले की उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरती मिश्र के अनुसार मछली शहर लोक सभा सीट से किरण मोहन राम की संपत्ति 6 करोड़ है. उनके ऊपर एक करोड़ से ज्यादा का ऋण भी है साथ ही उन पर एक मुकदमा भी चल रहा है जिस पर उन्हें हाई कोर्ट से स्टे मिला हुआ है.