बरेली: गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से कम रुपये में गेहूं खरीदने की खबर दिखाए जाने के बाद अफसर कुम्भकर्णी नींद से जागे है. शुक्रवार को आरएफसी और आरएमओ ने गेहूं क्रय केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करते हुए, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला-
- ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से कम रुपये में गेहूं खरीदने की खबर दिखाई थी.
- खबर दिखाने के बाद अफसरों की कुम्भकर्णी नींद खुली.
- पीएम और सीएम के लाख दावों के बाद भी नहीं किसानों को नहीं मिल रहा उनकी फसल का सही दाम.
- सरकार ने 1860 रूपए क्विंटल निर्धारित किया है.
- किसानों को गेहूं क्रय केंद्रों में 1730 रुपये प्रति कुंतल के मिल रहे दाम.
- किसानों से हो रही इस ठगी का वीडियो खुद किसानों ने बनाकर किया था वायरल.
- वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों की खुली नींद.
- गेहूं क्रय केंद्र पर आरएफसी और आरएमओ ने की छापामार कार्रवाई.
- आरएफसी ने आरएमओ को देर रात फरीदपुर थाने भेजकर सेंटर इंचार्ज जीराज सिंह, और माफिया महेंद्र कश्यप, चोखेलाल व मुलायम सिंह के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा कराया गया दर्ज.