ETV Bharat / briefs

बरेली: गेहूं क्रय केंद्रों पर RFC और RMO ने की छापामार कार्रवाई, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली में कम कीमत में गेहूं खरीदने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को आरएफसी और आरएमओ की टीम ने गेहूं क्रय केंद्रों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

कार्रवाई करती टीम.
author img

By

Published : May 10, 2019, 3:34 PM IST

बरेली: गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से कम रुपये में गेहूं खरीदने की खबर दिखाए जाने के बाद अफसर कुम्भकर्णी नींद से जागे है. शुक्रवार को आरएफसी और आरएमओ ने गेहूं क्रय केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करते हुए, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

etv bharat
गेहूं क्रय केंद्र पर कार्रवाई.


क्या है पूरा मामला-

  • ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से कम रुपये में गेहूं खरीदने की खबर दिखाई थी.
  • खबर दिखाने के बाद अफसरों की कुम्भकर्णी नींद खुली.
  • पीएम और सीएम के लाख दावों के बाद भी नहीं किसानों को नहीं मिल रहा उनकी फसल का सही दाम.
  • सरकार ने 1860 रूपए क्विंटल निर्धारित किया है.
  • किसानों को गेहूं क्रय केंद्रों में 1730 रुपये प्रति कुंतल के मिल रहे दाम.
  • किसानों से हो रही इस ठगी का वीडियो खुद किसानों ने बनाकर किया था वायरल.
  • वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों की खुली नींद.
  • गेहूं क्रय केंद्र पर आरएफसी और आरएमओ ने की छापामार कार्रवाई.
  • आरएफसी ने आरएमओ को देर रात फरीदपुर थाने भेजकर सेंटर इंचार्ज जीराज सिंह, और माफिया महेंद्र कश्यप, चोखेलाल व मुलायम सिंह के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा कराया गया दर्ज.
    राशन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

बरेली: गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से कम रुपये में गेहूं खरीदने की खबर दिखाए जाने के बाद अफसर कुम्भकर्णी नींद से जागे है. शुक्रवार को आरएफसी और आरएमओ ने गेहूं क्रय केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करते हुए, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

etv bharat
गेहूं क्रय केंद्र पर कार्रवाई.


क्या है पूरा मामला-

  • ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से कम रुपये में गेहूं खरीदने की खबर दिखाई थी.
  • खबर दिखाने के बाद अफसरों की कुम्भकर्णी नींद खुली.
  • पीएम और सीएम के लाख दावों के बाद भी नहीं किसानों को नहीं मिल रहा उनकी फसल का सही दाम.
  • सरकार ने 1860 रूपए क्विंटल निर्धारित किया है.
  • किसानों को गेहूं क्रय केंद्रों में 1730 रुपये प्रति कुंतल के मिल रहे दाम.
  • किसानों से हो रही इस ठगी का वीडियो खुद किसानों ने बनाकर किया था वायरल.
  • वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों की खुली नींद.
  • गेहूं क्रय केंद्र पर आरएफसी और आरएमओ ने की छापामार कार्रवाई.
  • आरएफसी ने आरएमओ को देर रात फरीदपुर थाने भेजकर सेंटर इंचार्ज जीराज सिंह, और माफिया महेंद्र कश्यप, चोखेलाल व मुलायम सिंह के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा कराया गया दर्ज.
    राशन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
Intro:ईटीवी भारत गेहू क्रय केंद्र पर किसानों से कम रुपये में गेहू खरीदने की खबर दिखाए जाने के बाद अफसर कुम्भकर्णी नींद से जागे जिसके बाद आज आरएफसी और आरएमओ ने गेहू क्रय केंद्र पर छापा मारा और चार लोगों के खिलाफ देर रात आरएमओ ने थाने जाकर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। Body:एंकर- ईटीवी भारत गेहू क्रय केंद्र पर किसानों से कम रुपये में गेहू खरीदने की खबर दिखाए जाने के बाद अफसर कुम्भकर्णी नींद से जागे जिसके बाद आज आरएफसी और आरएमओ ने गेहू क्रय केंद्र पर छापा मारा और चार लोगों के खिलाफ देर रात आरएमओ ने थाने जाकर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला जानते है इस रिपोर्ट में।

वीओ1- किसानों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी हो या सीएम योगी उनके अच्छे दिनों के दावे तो बहुत करते है लेकिन सच ये है कि किसानों किस्मत में तो सिर्फ बदनसीबी ही लिखी है। किसानो को कभी भी उनकी फसल का सही दाम नही मिलता है। मामला बरेली का है जहां गेहू क्रय केंद्र पर किसानों का शोषण हो रहा है और 1860 कि जगह उन्हें 1730 रुपये प्रति कुंतल के दाम ही मिल रहे है। किसानो से हो रही इस ठगी का वीडियो खुद किसानों ने ही बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद अफसरों में हड़कम्प मच गया था।

बाइट- प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, आरएफसी

वीओ2- जब इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया तो हड़कम्प मच गया।अफसरों ने फरीदपुर में बने सरकारी गेहू क्रय केंद्र पर छापा मारा तो सारी हकीकत सामने आ गई। आरएफसी ने आरएमओ को देर रात फरीदपुर थाने भेजकर सेंटर इंचार्ज जीराज सिंह, और माफिया महेंद्र कश्यप, चोखेलाल व मुलायम सिंह के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने गेहू की कीमत 1840 रुपये रखी है और ढुलाई के लिये 20 रुपये प्रति कुंतल दिए जा रहे है। दरअसल फरीदपुर में बने गेहू क्रय केंद्र पर किसानों से उनके गेहू नही लिए जा रहे है और लिये भी जा रहे है तो सरकारी कीमत से काफी कम रुपये में गेहू की खरीद की जा रही है। परेशान होकर किसानों ने क्रय केंद्र के इंचार्ज का वीडियो बना लिया जिसमे वो कह रहा है कि 1730 रुपये प्रति कुंतल गेहू बेचने हो तो तुलवा दो। किसान प्रवेश ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आज गेहू क्रय केंद्र पर आरएफसी और आरएमओ ने छापा मारने के बाद देर रात मुकदमा दर्ज कराया है।

बाइट- सुनील भारती, डिप्टी आरएमओ
Conclusion:अरे मोनू फरीदपुर थाने में पहुंचकर राशन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है देखना यह है कि राशन माफियाओं की फरीदपुर पुलिस कब तक गिरफ्तारी कर रही है।


आदेश तिवारी ईटीवी भारत फरीदपुर बरेली
9458583525
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.