ETV Bharat / briefs

लखनऊ: सूबे में राजस्व निरीक्षक अब स्मार्टफोन से रहेंगे लैस - dogital india

डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुये सूबे की योगी सरकार ने राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को स्मार्टफोन से लैस किया है.

राजस्व निरीक्षकों को स्मार्टफोन वितरित करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 10:09 PM IST

लखनऊ: सूबे की राजस्व प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के 3578 राजस्व निरीक्षक और 24916 लेखपालों को स्मार्टफोन वितरित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कहा कि स्मार्टफोन सुनने में बहुत छोटा शब्द लगता है लेकिन इससे बड़े-बड़े काम आसान हो जाते हैं. राजस्व कर्मियों के स्मार्टफोन से लैस होने के बाद रियल टाइम मैनेजमेंट को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और उनका फीडबैक देने में भी स्मार्टफोन काफी कारगर साबित होगा.

राजस्व निरीक्षकों को स्मार्टफोन वितरित करते सीएम योगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्व सेवाएं बेहतर हुई हैं. आकड़ों की बात करें तो जुलाई 2017 से अब तक राजस्व से जुड़े 1287000 मामलों का निराकरण समाधान दिवस के तहत किया जा चुका है. इसमें से एंटी भू-माफिया पोर्टल के तहत 250865 मामलों का निस्तारण किया गया है. एंटी भू-माफिया पोर्टल के तहत 52519 हेक्टेयर भूमि मुक्त भी कराई जा चुकी है.

स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल तत्परता बरतें तो राजस्व कार्यों को स्मार्टफोन की मदद से काफी हद तक बेहतर किया जा सकेगा. इसके लिए राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का मालिक होता है वह चाहे तो अच्छा काम भी कर सकता है और चाहे तो बुरा भी. एक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि गोरखपुर में एक लेखपाल ने कमिश्नर के बंगले को ही बेच डाला था.

undefined

लखनऊ: सूबे की राजस्व प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के 3578 राजस्व निरीक्षक और 24916 लेखपालों को स्मार्टफोन वितरित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कहा कि स्मार्टफोन सुनने में बहुत छोटा शब्द लगता है लेकिन इससे बड़े-बड़े काम आसान हो जाते हैं. राजस्व कर्मियों के स्मार्टफोन से लैस होने के बाद रियल टाइम मैनेजमेंट को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और उनका फीडबैक देने में भी स्मार्टफोन काफी कारगर साबित होगा.

राजस्व निरीक्षकों को स्मार्टफोन वितरित करते सीएम योगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्व सेवाएं बेहतर हुई हैं. आकड़ों की बात करें तो जुलाई 2017 से अब तक राजस्व से जुड़े 1287000 मामलों का निराकरण समाधान दिवस के तहत किया जा चुका है. इसमें से एंटी भू-माफिया पोर्टल के तहत 250865 मामलों का निस्तारण किया गया है. एंटी भू-माफिया पोर्टल के तहत 52519 हेक्टेयर भूमि मुक्त भी कराई जा चुकी है.

स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल तत्परता बरतें तो राजस्व कार्यों को स्मार्टफोन की मदद से काफी हद तक बेहतर किया जा सकेगा. इसके लिए राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का मालिक होता है वह चाहे तो अच्छा काम भी कर सकता है और चाहे तो बुरा भी. एक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि गोरखपुर में एक लेखपाल ने कमिश्नर के बंगले को ही बेच डाला था.

undefined
Intro:एंकर

लखनऊ। राजस्व कार्य को बेहतर तरह से करने और समय सीमा में पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के 3578 राजस्व निरीक्षक व 24916 लेखपालों को स्मार्टफोन वितरित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों व राजस्व कर्मियों लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा स्मार्टफोन सुनने में बहुत छोटा शब्द लगता है लेकिन इससे बड़े-बड़े काम आसान हो जाते हैं। स्मार्टफोन मिलने से राजस्व के कार्यों को बेहतर करने का माहौल बनेगा। राजस्व कर्मियों के पास स्मार्टफोन होने से वह घटना और दुर्घटनाओं के बारे में तुरंत जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे। सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और उनका फीडबैक देने में भी स्मार्टफोन काफी कारगर साबित होगा।

काफी हद तक बेहतर हुई है राजस्व सेवाएं

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्व सेवाएं बेहतर हुई है आंकड़ों की बात करें तो जुलाई 2017 से अब तक राजस्व से जुड़े 1287000 मामलों का निराकरण समाधान दिवस के तहत किया जा चुका है वहीं एंटी भू माफिया के तहत 250865 मामलों का निस्तारण किया गया है। एंटी भू माफिया के तहत 52519 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई है।

राजस्व निरीक्षक व लेखपालों का कराया जाएगा प्रशिक्षण

मोबाइल वितरण समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल थोड़ी सी भी मेहनत करेंगे तो राजस्व कार्यों को इस मोबाइल की मदद से काफी हद तक बेहतर किया जा सकेगा। इसके लिए हम राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की ट्रेनिंग की व्यवस्था कराने जा रहे हैं जल्द ही कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई जाएगी।


Body:वियो

मोबाइल बांटने में हुई देरी को लेकर मुख्यमंत्री ने दी सफाई

इस दौरान योगी आदित्यनाथ में राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को मोबाइल वितरण में हुई देरी को लेकर सफाई दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा मोबाइल सेट यहां से फाइनल करने और उसकी खरीदारी में बहुत सारी औपचारिकताएं पूरी करनी होती करनी होती हैं लिहाजा मोबाइल बांटने में देरी लेकिन हम देर आए दुरुस्त आए।

इशारों में लेखपाल को दी नसीहत

कार्यक्रम के दौरान जहां योगी आदित्यनाथ में राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को स्मार्ट फोन वितरित किया वहीं नसीहत भी दी, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का मालिक होता है वह चाहे तो अच्छा काम भी कर सकता है और चाहे तो बुरा भी। एक उदाहरण देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में एक लेखपाल ने कमिश्नर के बंगले को ही बेच डाला था। लेखपालों को लेकर नसीहत देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें समस्या होने पर संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए। धरने प्रदर्शन से कुछ हासिल नहीं होता है भरनी वाहन ताल से सिर्फ नुकसान होता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.