लखनऊ: सूबे की राजस्व प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के 3578 राजस्व निरीक्षक और 24916 लेखपालों को स्मार्टफोन वितरित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कहा कि स्मार्टफोन सुनने में बहुत छोटा शब्द लगता है लेकिन इससे बड़े-बड़े काम आसान हो जाते हैं. राजस्व कर्मियों के स्मार्टफोन से लैस होने के बाद रियल टाइम मैनेजमेंट को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और उनका फीडबैक देने में भी स्मार्टफोन काफी कारगर साबित होगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्व सेवाएं बेहतर हुई हैं. आकड़ों की बात करें तो जुलाई 2017 से अब तक राजस्व से जुड़े 1287000 मामलों का निराकरण समाधान दिवस के तहत किया जा चुका है. इसमें से एंटी भू-माफिया पोर्टल के तहत 250865 मामलों का निस्तारण किया गया है. एंटी भू-माफिया पोर्टल के तहत 52519 हेक्टेयर भूमि मुक्त भी कराई जा चुकी है.
स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल तत्परता बरतें तो राजस्व कार्यों को स्मार्टफोन की मदद से काफी हद तक बेहतर किया जा सकेगा. इसके लिए राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का मालिक होता है वह चाहे तो अच्छा काम भी कर सकता है और चाहे तो बुरा भी. एक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि गोरखपुर में एक लेखपाल ने कमिश्नर के बंगले को ही बेच डाला था.