फर्रुखाबाद : 58 से अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी 8 वर्षीय बच्ची सीमा को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक सफल नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिट्टी धंसने से बोरवेल बंद हो गया है और ऑक्सीजन पाइप टूट गया है. जिसके बाद फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रुका हुआ है.
बता दें कि जिले के रसीदपुर गांव में 8 साल की बच्ची सीमा खेलते समय 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. बोरवेल में बच्ची 25 फीट पर फंसी थी. इसके बाद सेना ने बच्ची के रेस्क्यू की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन पास किए गए गड्ढे के कारण बच्ची 27 फीट नीचे खिसक गई थी.
एसडीएम अमित अंसारी का कहना है कि आगे क्या करना है इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत चल रही है. वहीं एम्बुलेंस कर्मी का कहना है कि मिट्टी धंसने के कारण बोरवेल बंद हो गया, जिससे बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लगाई गई पाइप लाइन टूट गई है और ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई है.