फिरोजाबाद : जिले में कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारामारी मची है. हालांकि जिले में अब यह इंजेक्शन मरीजों को आसानी से मिल सकेगा. रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में 18 सौ रुपये जमाकर इस इंजेक्शन को खरीदा जा सकेगा. कुछ शर्तें भी हैं जिनको पूरा करना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: कोविड नियमों को दरकिनार कर हो रही थी जीत की दावत, 200 लोगों पर FIR
18 सौ रुपये में मिलेगा इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविड पेशेंट के इलाज में काम आता है लेकिन इस इंजेक्शन की पूरे देश में कमी है. मरीज के तीमारदार अपने पेशेंट की जान बचाने के लिए इस इंजेक्शन को काफी जुगाड़ से और काफी महंगे दामों में खरीद रहे हैं. इसकी वजह से यह इंजेक्शन किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन राहत की बात यह है कि जिले में यह इंजेक्शन अब आसानी से मरीजों के तीमारदारों को 18 सौ रुपये में मिल सकेगा.
10 मरीजों को मिला इंजेक्शन
इस इंजेक्शन को लेने के लिए सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेने के लिए मरीज की कोविड रिपोर्ट और डॉक्टर का पर्चा दिखना होगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एक मरीज को अधिकतर तीन डोज ही मिल सकेंगी. अभी तक सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 10 मरीजों को यह इंजेक्शन दिए जा चुके हैं.