बाराबंकी: केंद्र और प्रदेश सरकार का पूरा जोर सफाई व्यवस्था को लेकर है. सरकारी कार्यालयों से लेकर अस्पताल और बस अड्डों पर भी सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार ईटीवी भारत जिला अस्पताल में सफाई का जायजा लिया कि क्या वाकई जो दावा किया जा रहा है, वह हवा हवाई तो नहीं.
टीम ने अपनी पड़ताल में जब मरीजों के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था से वह संतुष्ट है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि आने जाने वाले लोगों को इस बात का ध्यान नहीं है. जिसके कारण वह गंदगी फैलाते हैं. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण लोग आस-पास गंदगी फैलाते हैं. अस्पताल प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरूक है, लेकिन पब्लिक इस दिशा में उनके इस प्रयास को गंदगी करके विफल कर देती है.
वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि, सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है. आने वाले समय में इस को और प्रभावी तरीके से किया जाएगा. ताकि लोगों की समाज को डेवलप किया जा सके. यही बात महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आभा आशुतोष ने भी हमें बताइए की स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं है. जबकि कई बार कार्यक्रमों के माध्यम से हमेशा मरीजों के परिजनों को यह बताया जाता है कि कचरे को हमेशा कूड़ेदान में ही डालिए. लेकिन कुछ लोग इस को फॉलो नहीं करते जिससे बार-बार सफाई करनी पड़ती है.