इटावा : नवीन मंडी स्थल में लोकसभा चुनाव मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां से भाजपा प्रत्याशी ने रमाशंकर कठेरिया, सपा-बसपा गठबन्धन ने कमलेश कठेरिया, कांग्रेस ने अशोक दोहरे और प्रसपा ने शम्भूदयाल दोहरे को मैदान में उतारा है. इटावा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया एससीएसटी आयोग के चेयरमैन भी हैं. मतगणना स्थल पर उन्होंने ईटीवी भारत से एक एक्सक्लुसिव बातचीत की.
एससीएसटी आयोग के चेयरमैन और भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने कहा
- वह जीत रहे हैं. उनकी जीत एक विचार की जीत है. आम जनता की जीत है और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. रमाशंकर ने कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत होगी.
- ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि अपनी हार के कारण विपक्ष ईवीएम को डिफेम कर रहा है.
- भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि विपक्ष को अपनी हार के लिये कोई न कोई तो बहाना चाहिये. इसलिये विपक्ष अपनी हार का बहाना बनाकर ईवीएम को डिफेम कर रहा है.
- भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जिस लोकसभा सीट से विपक्षी प्रत्याशी जीतेंगे. वहां ईवीएम पर कोई दोषारोपण नहीं किया जा रहा है.